दिल्ली में बढ़ा स्ट्रेन का खतरा! करीब 76 हजार टेस्ट में मिले 444 नये मामले, कोरोना संक्रमण को लेकर जारी किये गये नये दिशा-निर्देश

दिल्ली में बढ़ा स्ट्रेन का खतरा! करीब 76 हजार टेस्ट में मिले 444 नये मामले, कोरोना संक्रमण को लेकर जारी किये गये नये दिशा-निर्देश
X
शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 444 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,29,282 हुई। संक्रमण से 10 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 10,654 हो गई है। जबकि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 823 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये।

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। अब औसतन 500 से कम मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। वहीं दिल्ली में ब्रिटेन के नये कोरोना स्ट्रेन के मामले भी बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुये दिल्ली सरकार ने यूके से आने वाले सभी यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी कर दी है। वहीं आज शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 444 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,29,282 हुई। संक्रमण से 10 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 10,654 हो गई है। जबकि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 823 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये।

वहीं एक दिन में ठीक होने वालों मरीजों को मिलाकर दिल्ली में अब 6,14,849 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। वहीं दिल्ली में इस समय 3779 सक्रिय मामले है। जिसमें से 1807 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार करवा रहे है। वहीं ब्रिटेन से आये लोगों में कोरोना स्ट्रेन पाये जाने पर भी 7 दिन क्वारंटीन और 7 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा। दिल्ली में कोविड अस्पतालों में 16000 हजार से अधिक बेड खाली है। बाकि पर कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

दिल्ली में आज (शुक्रवार) को करीब 76 हजार के लगभग लोगों का कोरोना टेस्ट किये गये हैं। जिसमें से 39 हजार से करीब लोगों को आरटीपीसीआर के माध्यम से टेस्ट किये गये है। जबकि 36 हजार से ज्यादा रैपिड एंटीजन के माध्यम से टेस्ट किये गये है। दिल्ली में अभी तक 92 लाख 34 हजार से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 0.58 फीसदी और मुत्यु दर 2.94 प्रतिशत पर पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना के मामले घटने पर कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी गिरावट आ रही है। इस समय दिल्ली में 2965 कंटेनमेंट जोन है।

Tags

Next Story