AIPP में व्यापक बदलाव के लिए चल रहा रणनीतिक मंथन, वर्तमान हालात पर चर्चा

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के कोषाध्यक्ष श्री जयंती भाई नान जी सभाया जी दिल्ली दौरे पर हैं। इनके द्वारा कल अर्थव्यवस्था के प्रबंधन में सुधार पर रणनीति बनी। आज कार्यालय में सभी कर्मचारी गण के साथ पंचायत परिषद के वर्तमान हालात पर चर्चा हुई। इस मीटिंग में कार्यालय सचिव श्री दिवाकर दुबे जी ने गुजरात में अखिल भारतीय पंचायत परिषद का अधिवेशन बुलाने का सुझाव दिया जिसे अखिल भारतीय पंचायत परिषद के कोषाध्यक्ष श्री जयंती भाई नानजी सभाया जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
अब आगामी दिनों में वहां अधिवेशन कराने हेतु अखिल भारतीय पंचायत परिषद के अध्यक्ष श्री सुबोधकांत सहाय से सहमति लेकर रणनीति बनाई जायेगी। इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ अशोक चौहान ने पंचायत संदेश जयंती भाई को पंचायत संदेश भेट किया। बड़े बाबू रमाकांत शुक्ला और महामंत्री ध्यान पाल सिंह जादौन ने सुझाव दिया कि गांव गिरांव से जुड़ी संस्थाओं से मीटिंग किया जाए और पंचायत परिषद से जोड़ा जाय और उनके अभियानों को पंचायत संदेश में जगह दिया जाय। ताकि विकास के पहलुओं से ग्रामीण लोगों को जोड़कर रखा जा सके। मशहूर कैंपेन रणनीतिकार और पंचायत परिषद के मीडिया सलाहकार बद्री नाथ ने बताया कि पंचायत परिषद आगामी दिनों में देश के हर राज्यों में जाकर संगठन विस्तार के लिए कार्ययोजना बना रही है। इसमें हर दल, हर समाज के लोगों को जोड़कर सम्पूर्ण ग्राम स्वराज के लिए कार्य किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तराखंड में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के महामंत्री मुख्यालय श्री अनिल शर्मा के नेतृत्व में त्रिदिवसीय दौरा (बीजापुर गेस्ट हाउस देहरादून, पिथौरागढ़ एवं हलद्वानी) किया था जिससे अपार जनसमर्थन मिला था और ढेर सारे पंचायत प्रेमी इस यात्रा में जुड़े थे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रभारी गवेंद सिंह पूरे उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ अशोक चौहान ने कहा कि आगामी दिनों में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सभी राष्ट्रीय सचिवों को अलग-अलग राज्यों में संगठन विस्तार का प्रभार दिया जाएगा। राज्य प्रभारी सचिव प्रदेश की पंचायतों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका का भी निर्वहन करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS