अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए : केजरीवाल

अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए : केजरीवाल
X
पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय लड़की पर बाइक सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों ने फेंके एसिड के मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय लड़की पर बाइक सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों ने फेंके एसिड के मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने वारदात के तुरंत बाद ट्वीट किया कि ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई। अपराधियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए। दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

1. लड़की पर एसिड हमले के मामले डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस और गृह विभाग को जारी किया नोटिस

2. डीसीडब्ल्यू ने लड़की और उसके परिवार को पूरा सहयोग देने का दिया आश्वासन

3. बच्ची के साथ डीसीडब्ल्यू की एक टीम भी अस्पताल में तैनात

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने बुधवार को दिल्ली के द्वारका में एक 17 वर्षीय लड़की पर एसिड हमले को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के गृह विभाग को नोटिस जारी किया है। वहीं डीसीडब्ल्यू की सदस्य वंदना सिंह और फिरदौस खान ने पीड़ित लड़की से अस्पताल में मुलाकात कर लड़की और उसके परिवार को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही पीड़ित लड़की के साथ डीसीडब्ल्यू की एक टीम भी अस्पताल में तैनात की गई है।

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने जारी नोटिस में दिल्ली पुलिस से मामले की कार्रवाई रिपोर्ट के साथ गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ एफआईआर की मांग है। वहीं उन्होंने लड़की अथवा उसके परिवार द्वारा कोई धमकी मिलने के संबंध में की गई किसी भी शिकायत और उस पर की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है। वहीं मालीवाल ने उस दुकान का विवरण मांगा है जहां से एसिड खरीदा गया था, साथ ही एसिड विक्रेता के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है। इसके साथ ही मालीवाल ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग को एक नोटिस भेजा है जिसमें आयोग ने एसिड की खुदरा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की अपनी सिफारिश दोहराई है और मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

Tags

Next Story