नोएडा में दुर्व्यवहार करने के आरोप में सब इंस्पेक्टर निलंबित

नोएडा में दुर्व्यवहार करने के आरोप में सब इंस्पेक्टर निलंबित
X
पुलिस ने बताया कि अट्टा चौकी पर तैनात दरोगा विपिन राय ने कुछ दिन पूर्व अट्टा मार्केट में चाय की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के साथ मारपीट की थी, तथा चौकी पर लाकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया था।

नोएडा सेक्टर 20 की अट्टा चौकी पर तैनात एक उपनिरीक्षक को एक दुकानदार के साथ मारपीट तथा दुर्व्यवहार करने के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि अट्टा चौकी पर तैनात दरोगा विपिन राय ने कुछ दिन पूर्व अट्टा मार्केट में चाय की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के साथ मारपीट की थी, तथा चौकी पर लाकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना की जांच सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा को सौंपी गई और उन्होंने जांच में दरोगा को दोषी पाया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दोषी पाए जाने पर दरोगा विपिन राय को आज बुधवार को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

नोएडा में दिव्यांग व्यक्ति का शव बरामद

नोएडा सेक्टर 48 से पुलिस ने एक दिव्यांग व्यक्ति का शव बरामद किया। पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली कि सेक्टर 48 के शराब के ठेके के पास एक दिव्यांग व्यक्ति मृत पड़ा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त सर्वेश कुमार (35) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उन्नाव का रहने वाला है, तथा मौजूदा समय में बरौला गांव में रहता था।

Tags

Next Story