सुकेश ने CM केजरीवाल पर फोड़ा एक और लेटर बम, कहा- 7 करोड़ रुपये देकर विदेश में छपवाई थी दिल्ली स्कूलों की फर्जी खबर

सुकेश ने CM केजरीवाल पर फोड़ा एक और लेटर बम, कहा- 7 करोड़ रुपये देकर विदेश में छपवाई थी दिल्ली स्कूलों की फर्जी खबर
X
तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने शुक्रवार एक और सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया हैं।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नाक में दम कर रखा है। वह आए दिन सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को लेकर सनसनीखेज खुलासे कर रहा हैं। सुकेश ने एक बार फिर शुक्रवार को लेटर बम फोड़कर आप नेताओं की मुश्किलें बढ़ा दी है।

इस पत्र में सुकेश ने केजरीवाल और सतेंद्र जैन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार ने न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट जैसे अखबारों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के विज्ञापन (Government Schools Advertisements) पर पेड न्यूज और 8,50,000 अमेरिकी डॉलर (यानी 7 करोड़ रुपये) देकर इंटरनेशनल पीआर के जरिए पेड न्यूज छपवाई। सुकेश ने अपने पत्र में लिखा कि केजरीवाल जी, अगर मैं ठग हूं, तो आपने मुझे दिल्ली के सरकारी स्कूलों के प्रचार के लिए अंतरराष्ट्रीय पीआर की व्यवस्था करने के लिए क्यों कहा था।

इसके अलावा पत्र में सुकेश ने कहा है कि उन्होंने सत्येंद्र जैन (Satendra Jain) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ अब तक जो भी बयान दिए हैं उनका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाए। पत्र में सुकेश ने लिखा है कि, "मैं इस सुझाव के लिए आभारी हूं। साथ ही बहुत उत्सुक और बहुत खुश हूं। पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए अपनी कन्सटेंट देने के लिए, लेकिन केजरीवाल सतेंद्र जैन भी अपना कन्सटेंट दें।" सुकेश ने कहा कि हम तीनों का एक साथ पॉलीग्राफी टेस्ट होना चाहिए और इस टेस्ट का लाइव प्रसारण किया जाना चाहिए ताकि देश के सामने अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन का सच सामने आ सके।

वहीं इस पत्र में सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन से करोड़ों की घड़ियां दिलवाने का भी दावा किया है. उसने अपने पत्र में लिखा है कि वैसे आपको याद होगा कि जैकब एंड कंपनी एस्ट्रोनोमिया घड़ी जो मैंने आपको दी थी। और आपने उसका स्ट्रैप नीले रंग से काले रंग में बदलने के लिए मुझे कहा था, मैं जानना चाहता था कि आप इस घड़ी के स्ट्रैप का रंग नीले से बदलकर काला क्यों करना चाहते थे? फिर पता चला कि आपके ज्योतिषी ने आपको बताया था कि इस घड़ी के डायल में सभी ग्रह हैं और सुबह उठने के बाद आपको घड़ी पहनने के लिए कहा गया था लेकिन काली पट्टी के साथ। इसके लिए मैंने दुबई से चार्टर्ड प्लेन से उस घड़ी का स्ट्रैप चेंज करवाया और उसी दिन आपतक पहुंचाया था।

Tags

Next Story