Jail में Raid पड़ने पर रोने लगा महाठग सुकेश चन्द्रशेखर, मिला ये लग्जरी सामान, देखें वीडियो

महाठग सुकेश चन्द्रशेखर दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। इस बीच महाठग सुकेश चंद्रशेखर के सेल में गुरुवार को अधिकारियों ने छापा मारा। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में सेल के अंदर सुकेश के लग्जरी जीवन की झलक दिखाई देती है। इसके बाद वह जेल में रोते हुए दिखाई दिया। इस जांच में जेल अधिकारियों ने गुच्ची के जूते और दो जींस को बरामद किया है। जूतों की कीमत 1.5 लाख और दो जोड़ी जींस की कीमत 80,000 रुपये है।
इस सीसीटीवी की फुटेज में सुकेश को अपनी जेल की कोठरी के कोने पर खड़ा देखा जा सकता है क्योंकि अधिकारी उसकी अलमारी और अन्य सामानों की जांच कर रहे हैं। छापा मारने वाली टीम के सेल से चले जाने के बाद महाठग को अपना चेहरा ढक कर रोते हुए देखा जा सकता है। औचक जेल निरीक्षण की एक नियमित प्रक्रिया है जो कैदियों की कोठरी में छुपे हथियारों, नशीले पदार्थों या किसी अन्य वस्तु सहित किसी भी वर्जित सामग्री को बरामद करने के लिए की जाती है।
#WATCH | Luxury items found in conman Sukesh Chandrasekhar’s jail cell. CCTV visuals from Mandoli jail shared by sources show Sukesh after raids caught items in his jail cell.
— ANI (@ANI) February 23, 2023
(Source: Mandoli Jail Administration) pic.twitter.com/Fr77ZAsGbF
जेल में क्यों बंद है सुकेश चन्द्रशेखर
सुकेश चन्द्रशेखर को 2021 में कथित धोखाधड़ी और फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे व्यक्तियों सहित कुछ अमीर लोगों से पैसे वसूलने के मामले में जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
सुकेश 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी है। सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी, अभिनेत्री लीना मारिया पॉल को ईडी ने जेल से चलाए जा रहे कथित जबरन वसूली रैकेट को लेकर पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने 2021 के इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही सहित बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों और मॉडलों से चंद्रशेखर के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर पूछताछ की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS