Supertech Emerald Case: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश- नोएडा में गिराए जाएंगे सुपरटेक के दो 40 मंजिला इमारत

Supertech Emerald Case विवादों में रहे एमेराल्ड केस में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई के बाद बड़ा फैसला सामने आया है। इसके तहत सुपरटेक टॉवर दो 40-40 मंजिला इमारत (Tower two 40-40 Storey Building) को गिराया जाएगा। ये फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। नोएडा में मौजूद सुपरटेक के दो इमारत गगनचुंबी मौजूद है। यहां सुपरटेक के दो बड़े टॉवर्स है। जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ये टॉवर नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) और सुपटेक की मिलीभगत से बने थे। कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा है कि सुपरटेक अपने ही पैसों से इनको दो महीने के अंदर-अंदर तोड़ने का काम करें। पीठ ने कहा कि दो टावरों को नोएडा प्राधिकरण और विशेषज्ञ एजेंसी की निगरानी में तीन माह के भीतर गिराया जाए और इसका पूरा खर्च सुपरटेक लिमिटेड उठाएगा।
In its verdict, Supreme Court says construction of the twin towers containing around 1,000 flats in Supertech Emerald Court in Noida were done in violation of the rules & must be razed within a period of two months by Supertech at its own cost
— ANI (@ANI) August 31, 2021
आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर- 93ए में सुपरटेक बिल्डर के कई फ्लैट्स हैं और बिल्डर ने यहां एक नया प्रोजेक्ट एमेराल्ड का निर्माण किया था। जिसमें 40 मंजिला दो टावरों का निर्माण किया गया है। हालांकि वहां मौजूद बाकि सोसायटी वालों ने इस प्रोजेक्ट को आवैध बताते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में बताया गया था कि इस प्रोजेक्ट के निर्माण से यहां रहने वाले लोगों को दिक्कतें होंगी क्योंकि यहां निर्माण नियमों के मुताबिक नहीं किया जा रहा है।
Supreme Court orders demolition of two 40-floor towers built by real estate company Supertech in one of its housing projects in Noida; says construction was a result of the collusion between the officials of the Noida authority and Supertech pic.twitter.com/5Vx3rSmHCd
— ANI (@ANI) August 31, 2021
इस प्रोजेक्ट में फ्लैटों के बीच के स्पेस का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए बिल्डर को बड़ा झटका देते हुए इन दोनों टावरों को गिराने के आदेश दिए थे। जिसके बाद बिल्डर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के टावर को गिराने के फैसले पर कायम रहते हुए इमारत को गिराने का आदेश दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS