विधायक अमानतुल्लाह से मिला ताहिर हुसैन का परिवार, रो-रो कर सुनाई आप बीती

विधायक अमानतुल्लाह से मिला ताहिर हुसैन का परिवार, रो-रो कर सुनाई आप बीती
X
अमानतुल्लाह ने कहा कि ताहिर हुसैन के बच्चे आज मुझसे मिले और रोते हुए मुझसे कहा, कि हमारा क्या क़ुसूर है? डर की वजह से आज हम अपने ही घर में नहीं रह पा रहे हैं, अकाउंट सीज़ होने की वजह से स्कूल की फ़ीस तक नहीं दे पा रहे दिल्ली के उपराज्यपाल साहब से मेरी गुज़ारिश है कि ताहिर हुसैन की फैमिली को प्रोटेक्शन दी जाए।

दिल्ली दंगों के मास्टर माइंड और आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के परिवार का आप के विधायक अमानतुल्लाह मिले। ताहिर हुसैन के परिवार ने आप विधायक अमानतुल्लाह को अपनी आप बीती सुनाई है। उन्होंने कहा कि हमें अपने घर से निकलने में डर लगता है। कहीं कोई हम पर हमला न करे दें।

ताहिर हुसैन का बैंक अकाउंट सीज होने के बाद परिवार का जीवन यापन करने में कठिनाई आ रही है। बच्चों की फीस नहीं दी जा रही है। इसी को लेकर विधायक अमानतुल्लाह ने कहा कि ताहिर हुसैन के बच्चे आज मुझसे मिले और रोते हुए मुझसे कहा, कि हमारा क्या क़ुसूर है? डर की वजह से आज हम अपने ही घर में नहीं रह पा रहे हैं, अकाउंट सीज़ होने की वजह से स्कूल की फ़ीस तक नहीं दे पा रहे दिल्ली के उपराज्यपाल साहब से मेरी गुज़ारिश है कि ताहिर हुसैन की फैमिली को प्रोटेक्शन दी जाए।

वहीं आपकों बता दें कि ताहिर हुसैन के ऊपर अंकित शर्मा और दिल्ली के दंगों को लेकर दो समुदायों को भड़काने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल की है जिसकों लेकर सुनवाई चल रही है। वहीं कुछ दिनों पहले ताहिर हुसैन ने अपने गुनाहों को स्वीकार करते हुये कहा कि हां मैंने दूसरे समुदाय को सबक सिखाने के लिए दिल्ली दंगे की साजिश रची थी। अमानतुल्लाह के इस ट्वीट को लेकर यूजर्स ने तरह-तरह से अपनी भड़ास निकाली है। वहीं एक ट्वीटर यूजर ने कहा कि ताहिर हुसैन के परिवार को चव्वनी तक नहीं देना चाहिए।

Tags

Next Story