तजिंदर बग्गा का CM केजरीवाल पर हमला, पूछा- 60 दिन हो गए... क्यों नहीं हो रही बेअदबी मामले पर कार्रवाई?

भाजपा (BJP) नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने रविवार को एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा। बग्गा ने कहा, "आपने 24 घंटे का समय मांगा था, 60 दिन हो गए? अपने अपनी अंतरात्मा को कितने में बेचा? तब तक मैं पीछा नहीं छोड़ूंगा केजरीवाल जी... जब तक आप गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) का अपमान करने वालों को सलाखों पीछे नहीं डालोगे।"
भाजपा नेता बग्गा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा गुरु ग्रन्थ साहिब की बेदबी करने वालों पर कार्यवाई कब करोगे केजरीवाल जी? आपने 24 घण्टे का समय मांगा था,60 दिन हो गए? कितने में जमीर बेचा ? तब तक पीछा नही छोडूंगा केजरीवाल जी जब तक गुरु ग्रन्थ साहिब का अपमान करने वालो को सलाखों के पीछे नही डालोगे।
गुरु ग्रन्थ साहिब की बेदबी करने वालों पर कार्यवाई कब करोगे @ArvindKejriwal ? आपने 24 घण्टे का समय मांगा था,60 दिन हो गए? कितने में जमीर बेचा ? तब तक पीछा नही छोडूंगा केजरीवाल जी जब तक गुरु ग्रन्थ साहिब का अपमान करने वालो को सलाखों के पीछे नही डालोगे
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 15, 2022
pic.twitter.com/dynWUJu6WG
आपको बता दें कि तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने 6 मई को दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार किया था, जिससे बीजेपी और आप के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया था। घंटों बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) बग्गा को वापस राष्ट्रीय राजधानी ले आई। पिछले महीने पंजाब पुलिस ने कथित रूप से भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में मोहाली में भाजपा (bjp) नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS