आधी रात को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होने के बाद तजिंदर बग्गा की हुई घर वापसी, समर्थकों ने किया स्वागत

फुल फिल्मी ड्रामा जैसे हालात के बाद दिल्ली के भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) आखिरकार शुक्रवार को देर रात अपने घर पहुंच गए। दिन भर के हंगामे के बाद बग्गा को रात 12.30 बजे गुरुग्राम के द्वारका कोर्ट ( Dwarka Court) के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्वयम (Metropolitan Magistrate Swayam) सिद्ध त्रिपाठी (Siddha Tripathi) के समक्ष पेश किया गया।
बग्गा की मेडिकल जांच रिपोर्ट (Medical Examination Report) मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की गई। जिसमें बग्गा की पीठ और हाथ में चोट के निशान मिले हैं। वहीं मजिस्ट्रेट सिद्ध त्रिपाठी ने एसएचओ को बग्गा को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। बग्गा ने मजिस्ट्रेट को बताया कि अवैध हिरासत के दौरान उन्हें चोटें आई है। साथ ही तजिंदर पाल ने मजिस्ट्रेट से गुहार लगाई की वह घर जाना चाहते है।
BJP leader Tajinder Singh Bagga reaches his residence in Delhi after he was detained by Punjab Police in Delhi, yesterday, May 6th. pic.twitter.com/6JZbWRFlkQ
— ANI (@ANI) May 6, 2022
जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें पुलिस को सुरक्षित घर ले जाने को कहा। वही बग्गा के वकील संकेत गुप्ता ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट (Duty Magistrate) ने जनकपुरी थाना प्रमुख को बग्गा को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है। वही घर पहुंचने पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने बग्गा का जमकर स्वागत किया।
वही तजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) के पिता ने बताया कि पंजाब पुलिस ( Punjab Police) के अधिकारी ने तजिंदर सिंह को धक्के मार और घसीटने लगे, यहां तक की उन्होंने उसको पगड़ी तक नहीं पहनने दी, यह हमारे धार्मिक सिद्धांतों के खिलाफ है। हमने पंजाबी भाइयों (Punjabi Brothers) से इसके खिलाफ आवाज उठाने को कहा है। अंत में तजिंदर वापस आ गया है, यह सत्य की जीत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS