बग्गा के पिता बोले- घर आए पुलिसकर्मी ने मेरे चेहरे पर मारा मुक्का, केजरीवाल पर भड़की बीजेपी

दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमलावर है। इसी बीच बग्गा के पिता प्रीतपाल बग्गा (Preetpal Bagga) ने गिरफ्तारी को लेकर पूरा वाकया बताया।
प्रीतपाल बग्गा ने कहा कि पहले दो पुलिसकर्मी सुबह घर आए, जो पहले भी 2-3 बार नोटिस लेकर चुके हैं। उसके बाद अचानक 10-15 पुलिसकर्मी घर में घुसे और तजिंदर पाल सिंह बग्गा को खींचकर ले जाने लगे। जब मैंने वीडियो बनाने के लिए फोन उठाया तो वह मुझे कमरे में ले गए। और मेरे चेहरे पर तेज मुक्का मारा। जब उन्होंने (प्रीतपाल बग्गा) पुलिस से केस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी है।
प्रीतपाल बग्गा कहा घर पर आई पुलिस दिल्ली की नहीं थी। दरअसल, आज सुबह पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया और पंजाब पुलिस के तीन पुलिसकर्मियों ने जनकपुरी थाने पहुंचकर जानकारी दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस पंजाब पुलिस से पूछ रही है कि आपने हमें इस मामले में पहले क्यों नहीं बताया।
वही दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कहा कि दिल्ली पुलिस को बिना कोई सूचना दिए पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने तजिंदर बग्गा को उसके घर से अवैध रूप से गिरफ्तार कर लिया। उनके पिता के साथ पंजाब पुलिस ने मारपीट की और अब उनके पिता ने पंजाब पुलिस के खिलाफ जनकपुरी थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS