घर में घुसकर किशोरी पर किया प्लास से हमला, आरोपी फरार

घर में घुसकर किशोरी पर किया प्लास से हमला, आरोपी फरार
X
मोहन गार्डन में एसिड अटैक के बाद न्यू उस्मानपुर इलाके में भी एक सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर 15 वर्षीय किशोरी पर प्लास से हमला कर दिया। पीड़ित किशोरी दसवीं कक्षा में पढ़ती है। घटना में किशोरी के सिर व हाथ में गंभीर चोट आई है।

मोहन गार्डन में एसिड अटैक के बाद न्यू उस्मानपुर इलाके में भी एक सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर 15 वर्षीय किशोरी पर प्लास से हमला कर दिया। पीड़ित किशोरी दसवीं कक्षा में पढ़ती है। घटना में किशोरी के सिर व हाथ में गंभीर चोट आई है। उसे जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि उसके सिर में 12 टांके आए हैं। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्रा उस्मानपुर इलाके के ब्रह्मपुरी में परिवार के साथ रहती है। उसके माता-पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा बुधवार रात घर पर अकेली थी। किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही उसने गेट खोला तभी आरोपी घर के अंदर घुस गया। वहां मोटर के पास रखे प्लास को उठाकर आरोपी ने छात्रा पर हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, जहां से घायल छात्रा को अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस का दावा है आरोपी की पहचान हो गई है, जिसकी तलाश जारी है। हमला किस वजह से किया गया यह साफ नहीं हो पाया है।

Tags

Next Story