Delhi: करावल नगर में किशोर को स्कूटी पर बैठना पड़ा महंगा, मारी गोली

Delhi: करावल नगर में किशोर को स्कूटी पर बैठना पड़ा महंगा, मारी गोली
X
Delhi: दिल्ली के करावल नगर इलाके में स्कूटी पर बैठने से मना करना 14 वर्षीय किशोर को महंगा पड़ा। यहां स्कूटी पर बैठने के विवाद में किशोर को गोली मार दी।

Delhi: दिल्ली के करावल नगर इलाके में स्कूटी पर बैठने से मना करना 14 वर्षीय किशोर को महंगा पड़ा। दरअसल, जिस 16 वर्षीय नाबालिग को स्कूटी पर बैठने से मना किया गया था। वह अपने पिता को बुला लाया और उसके पिता ने किशोर की जांघ में गोली मार दी। गंभीर हालत में किशोर को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद आरोपी पिता और उसके नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया। मुख्य आरोपी का नाम नीरज बताया गया है। उसके बड़े बेटे मयंक व उसके दोस्त शिवम को पुलिस तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार रात सामने आई। पीड़ित किशोर कक्षा आठ में पढ़ता है। वह अपने परिवार के साथ करावल नगर स्थित देवी नगर में रहता है। परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई है। किशोर 23 फुटा रोड, शिव विहार में अपने चाचा की दुकान पर बैठा हुआ था। दुकान के बाहर उसके पिता की स्कूटी खड़ी हुई थी।

आरोप है कि उसी दौरान एक 16 वर्षीय नाबालिग आया और स्कूटी पर बैठ गया। किशोर ने उसे स्कूटी पर बैठने से मना किया। दोनों के बीच गाली गलौज हो गई। बाद में देख लेने की धमकी देकर नाबालिग लड़का वहां से चला गया और कुछ देर के बाद अपने पिता, बड़े भाई और शिवम नाम के युवक के साथ वहां पहुंचा।

यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, Gurpatwant Singh Pannun का गुर्गा गिरफ्तार, कई जगहों पर लिखे थे भारत विरोधी नारे

नाबालिग के पिता नीरज ने किशोर को गोली मार दी। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। कुछ देर के बाद पुलिस ने देव नगर से ही पिता-पुत्र को दबोच लिया। वहीं, पुलिस इस मामले आगे की कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा आरोपी से पिस्टल के बारे में पूछताछ कर रही है।

Tags

Next Story