Chinese Manjha का आतंक जारी, दिल्ली में एक और बाइक सवार की कटी गर्दन, मांझा तोड़ने की कोशिश तो...

Chinese Manjha का आतंक जारी, दिल्ली में एक और बाइक सवार की कटी गर्दन, मांझा तोड़ने की कोशिश तो...
X
राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) का खतरा लगातार मडरा रहा है। इसी बीच चाइनीज मांझे से एक और बाइक सवार के घायल होने की घटना सामने आई है। यह मामला दिल्ली के गौतमपुरी (Gautampuri) का है।

इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) का खतरा लगातार मडरा रहा है। इसी बीच चाइनीज मांझे से एक और बाइक सवार के घायल होने की घटना सामने आई है। यह मामला दिल्ली के गौतमपुरी (Gautampuri) का है। घायल बाइक सवार की पहचान योगेश शर्मा के रूप में हुई है। हालांकि योगेश ने पुलिस (Delhi Police) में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

योगेश निजी डॉक्टर से अपना इलाज करा रहे है। योगेश ने बताया वह ब्रह्मपुरी मोनी बाबा मंदिर के पास रहते हैं। वह फरीदाबाद सेक्टर-31 स्थित एक कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं। वह बुधवार देर शाम मोटरसाइकिल से अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे। गौतमपुरी में पानी की टंकी के पास पहुंचते ही अचानक उनके गले में एक चीनी मांझा (Chinese Manjha) लिपट गया।

जब तक उन्होंने मोटरसाइकिल का ब्रेक लगाया, तब तक उसकी गर्दन में कट लग चुका था। उसने खुद को बचाने के लिए मांझा तोड़ने की कोशिश की, जिससे उसकी एक अंगुली भी कट गई। वह तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर के पास गया और प्राथमिक उपचार लिया। उन्होंने बताया उन्हें बोलने और खाने में परेशानी हो रही है। योगेश का आरोप है कि प्रतिबंध के बावजूद अंधाधुंध चीनी मांझा बेचा जा रहा है।

उन्होंने मांग की है कि चीनी मांझा ( Chinese Manjha) बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वही इससे पहले सोमवार को बाहरी दिल्ली के मौर्य एन्क्लेव इलाके में एक चीनी मांझे से एक व्यापारी की गर्दन काटने से मौत हो गई थी।

वही एक दुकान से चाइनीज मांझा बरामद होने के बाद जाफराबाद थाना पुलिस (Jaffrabad Police Station) ने दुकानदार शोएब के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शोएब नाम का शख्स जाफराबाद की गली नंबर-19 में प्रतिबंधित चीनी मांझा बेच रहा था। इस पर पुलिस ने छापेमारी की तो उसके पास से चीनी मांझा (Chinese Manjha) की एक बड़ी रील बरामद हुई।

Tags

Next Story