दिल्ली से गिरफ्तार ISIS आतंकी का खुलासा, राम मंदिर को लेकर धमाके करने का था पूरा प्लान

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने इस्लामिक स्टेट के एक आतंकवादी को बड़ी साजिश को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया है। फिलहाल इस आतंकवादी को 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने धौला कुआं में आईएसआई के आतंकी अबू यूसुफ को पकड़ लिया। आतंकी के पास से दो आईडी बम मिले थे।
दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की साजिश थी। लेकिन वहीं दूसरी तरफ अब्बू यूसफ ने बताया कि उसको अफगानिस्तान से आदेश मिले थे और वह राम मंदिर का बदला लेना चाहता था। पूछताछ में आतंकी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आतंकी अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं से सम्पर्क में था और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का बदला लेना चाहता था।
जानकारी के लिए बता दें कि बीती रात को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने धौला कुआं में छापेमारी कर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी अबू यूसुफ को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस को देखकर उसने फायरिंग की और दोनों तरफ से फायरिंग के दौरान आतंकवादी पकड़ा गया। जिसके बाद पूरे इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि इस आतंकवादी के साथ कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
फिलहाल अभी शुरुआती जांच में एक ही चीज सामने आई है कि एक लोन फॉल्ट अटैक था। जिसके लिए यह सभी लोग रेकी कर रहे थे और रेकी के दौरान ही पुलिस ने बड़ी साजिश को अंजाम देने से पहले ही नाकामयाब कर दिया। यह लोग नेपाल के रास्ते भारत में घुसे थे।
दिल्ली में आर्मी स्कूल से 2 किलोमीटर दूरी पर मिले हैं। जहां पर आईईडी को डिफ्यूज करने के लिए बम स्पॉट दस्ता बुलाया गया है। मौके पर अभी भी कई टीमें लगी हुई हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है।
इस आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है और बलरामपुर के लिए एटीएस की टीम को रवाना कर दिया गया है। फिलहाल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS