दिल्ली में नहीं थम रही आग की लपटें, बवाना के बाद अब मुस्तफाबाद में धू-धूकर जली फैक्ट्री

देश की राजधानी दिल्ली में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच आज ऐसे ही दो मामले सामने आए है जिसने लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया है। जहां बवाना (Bawana) के औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में एक थिनर मैन्युफैक्चरिंग (Thinner Manufacturing Factory) की फ़ैक्ट्री में लगी। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की 17 गाड़ियां (Fire tenders) मौके पर पहुंची।
जिसके बाद दमकल विभाग (Fire Department) के कर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के एक अधिकरी ने बताया आग लगने का कारण शार्ट शर्किट (Short Circuit) इमारत में आग लग गई। उन्होंने कहा फैक्ट्री की पहली मंजिल पर लगे इलेक्ट्रिक आइटम चेसिस (Inverter, Stabilizer, FM) में आग लग गई थी। उन्होंने कहा इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए हैं।
इसके साथ ही इस हादसे में एक व्यक्ति कि मौत हो गयी है। जबकि एक कि हालत गंभीर है। वही दूसरी ओर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफदाबाद (Mustafadabad) की एक फैक्ट्री (Factory) में अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार इस तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल पर पैकिंग फैक्ट्री चल रही थी। आग लगने से एक महिला समेत पांच लोग झुलस गए हैं। सभी को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) में भर्ती कराया गया है।
आग में जलने वाली महिला का नाम हुस्नारा है। हुस्नारा को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) के आईसीयू ( ICU) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया और चारों और चीख पुकार मच गई। हालांकि मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां तत्काल पहुंची और आग पर काबू पाया।
दरअसल, इस आग में सात लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, उन्हें तुरंत पास के जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) में इलाज के लिए भेजा गया। हालांकि इस दुखद घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। वहीं, दिल्ली के मुंडका में एक 4 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई। वहां 29 लोग लापता हो गए। इसके बाद अगले दिन दोपहर तक रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS