दिल्ली मेट्रो की चौथी परियोजना का मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर 2024 तक बनकर हो जाएगा तैयार, DMRC ने कही ये बात

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के चौथे चरण की परियोजना का मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर (Majlis Park-Maujpur Corridor) नवंबर 2024 तक 'निर्धारित समय' पर तैयार हो जाएगा और दो अन्य लाइनों की समय-सीमा की समीक्षा COVID-19 महामारी के चलते की जा सकती है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वर्तमान में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) के पास परियोजना के तहत तीन प्राथमिकता वाले गलियारे हैं- जनकपुरी पश्चिम-आर का आश्रम मार्ग (28.92 किमी), मजलिस पार्क-मौजपुर (12.55 किमी), और तुगलकाबाद-एरोसिटी (23.62 किमी) के 65.2 किलोमीटर मार्ग का निर्माण कार्य कर रहा है।
जनकपुरी पश्चिम-आर का आश्रम मार्ग पहले से कार्यरत मैजेंटा लाइन और मजलिस पार्क-मौजपुर मार्ग का विस्तार है, जो पहले से ही कार्यात्मक पिंक लाइन का विस्तार है। तुगलकाबाद-एयरोसिटी मार्ग को 'सिल्वर लाइन' के रूप में विकसित किया जा रहा है जो वायलेट लाइन (Violet Line) और एयरपोर्ट लाइन को जोड़ेगी। डीएमआरसी (DMRC) प्रमुख विकास कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि जुलाई में औसत दैनिक सवारियां 42.64 लाख थीं और उम्मीद है कि दिसंबर तक यह संख्या पूर्व-कोविड के आंकड़े तक पहुंच जाएगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोविड से पहले मेट्रो में करीब 60 लाख लोग सफर करते थे। चौथे चरण के तहत काम दिसंबर, 2019 में शुरू हुआ था, लेकिन मार्च 2020 में COVID-19 महामारी के प्रकोप के कारण बाधित हो गया। अधिकारी ने कहा कि तुगलकाबाद-एरोसिटी और जनकपुरी पश्चिम-आश्रम मार्गों (Janakpuri West-Ashram Routes) की समय-सीमा की समीक्षा की जा सकती है, लेकिन मजलिस पार्क-मौजपुर मार्ग नवंबर 2024 तक तैयार हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS