कुख्यात रोहित चौधरी गिरोह का बदमाश गिरफ्तार, बेटे से दुश्मनी के चलते पिता को मारी थी गोली

कुख्यात रोहित चौधरी गिरोह का बदमाश गिरफ्तार, बेटे से दुश्मनी के चलते पिता को मारी थी गोली
X
कुख्यात रोहित चौधरी गिरोह के बदमाश को दक्षिणी जिला पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी संगम विहार थाने में दर्ज हत्या के प्रयास केस में वांछित था।

नई दिल्ली। कुख्यात रोहित चौधरी गिरोह के बदमाश को दक्षिणी जिला पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी संगम विहार थाने में दर्ज हत्या के प्रयास केस में वांछित था। स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़े इस बदमाश का नाम शशि उर्फ लाला है। पुलिस के अनुसार 18/19 सितंबर की रात थाना अंबेडकरनगर में फायरिंग की पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह अपने घर पर था तो उसने गाली-गलौज की तेज आवाज सुनी। जब उन्होंने घर के बाहर देखा तो देखा कि 7-8 मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लड़के वहां खड़े होकर उसके बेटे को गालियां दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने उस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।

इस केस में कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी को पकड़ने के लिए लगभग सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया गया। 10 दिसंबर को कांस्टेबल अशोक को सूचना मिली थी कि संगम विहार गोलीकांड का फरार वांछित अपराधी शाम करीब सात बजे अपने सहयोगी से मिलने दक्षिणपुरी इलाके में आएगा। इस इनपुट के बाद दक्षिणपुरी इलाके में जाल बिछाया गया आरोपी शशि उर्फ लाला को पकड़ लिया गया। आरोपी ने कबूला कि उसका रोहित चौधरी और राजेश उर्फ रावण गिरोह से संबंध है। आरोपी अंबेडकर नगर, फतेहपुर बेरी और क्राइम ब्रांच के थानों में दर्ज पांच मामलों में शामिल पाया गया है।

Tags

Next Story