डुप्लीकेट चाबियां बनाकर चाचा के घर में डाला डाका, आरोपी गिरफ्तार

डुप्लीकेट चाबियां बनाकर चाचा के घर में डाला डाका, आरोपी गिरफ्तार
X
नई दिल्ली के शाहीन बाग थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने अपने अंकल के घर ही डाका डाल दिया। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए डुप्लीकेट चाबियों का इस्तेमाल किया। वारदात के बाद आरोपी गोवा जाने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम मो. सुहेल है।

नई दिल्ली के शाहीन बाग थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने अपने अंकल के घर ही डाका डाल दिया। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए डुप्लीकेट चाबियों का इस्तेमाल किया। वारदात के बाद आरोपी गोवा जाने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम मो. सुहेल है।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख 53 हजार रुपए और छह साेने के हार एवं एक अंगूठी व अन्य ज्वेलरी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पिता के खराब स्वास्थ्य और घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उसने चोरी की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (साउथ ईस्ट) आरपी मीणा ने बताया कि गत पांच मार्च को देर रात 1:30 बजे शाहीन बाग थाना पुलिस को एक घर में चोरी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके पर मो. अजीज मिले।

उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने भतीजे की मेंहदी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जांच करने के बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके घर से तीन लाख रुपए कैश व ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है। पुलिस ने मो. अजीज की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सीसीटीवी में घूमता दिखा संदिग्ध

जांच के दौरान पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में पुलिस को एक युवक घूमता हुआ दिखाई दिया। जांच में पुलिस को पता चला कि यह युवक पीड़ित मो. अजीज का भतीजा सुहेल है। इसके बाद पुलिस ने उसे महिपालपुर इलाके से दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

मौका पाते ही बनवा ली डुप्लीकेट चाबी

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह उसके पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। ऐसे में उसे रुपयों की बेहद जरूरत थी। इसी दौरान उसे पता चला कि उसके अंकल के पास बहुत सारे रुपए है तो उसने अंकल के घर ही चोरी करने का प्लान बनाया। उसकी आंटी अक्सर घर आती रहती थी। अलमारी पर चाबियां रखी देख उनके तुरंत जाकर डुप्लीकेट चाबियां बनवा ली। जैसे ही अंकल परिवार के साथ मेहंदी रस्म के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए तभी पीछे से उसने घर में सेंध लगा दी।

Tags

Next Story