BJP के दिग्गज नेताओं की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, परशुराम जयंती पर मंच के पास हुआ बम जैसा धमाका

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जेवर स्थित प्राचीन दाऊजी मंदिर में जन्मोत्सव (Parshuram) पर साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समारोह के दौरान बीजेपी (BJP) नेताओं की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। समापन के दौरान मंच पर बैठे बीजेपी नेताओं के पास एक बम की तरफ तेज आवाज में धमाका हुआ। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मंच गया। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पुलिस अधिकारी अतिशबाजी के दौरान पटाखा जल से धमाके होने की बात कह रहे है।
जेवर के प्राचीन दाऊजी मंदिर स्थित भगवान परशुराम के मंदिर में 2 से 8 मई तक साप्ताहिक भागवत कथा का समापन कार्यक्रम चल रहा था। समापन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma), अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम (Stish Gautam), एमएलसी श्रीचंद शर्मा(MLC Srichand Sharma), जिला पंचायत सदस्य अमित चौधरी व अन्य बीजेपी नेता शामिल हुए। मंच पर सभी नेता बैठे हुए थे। तभी टैंट के ऊपर से छेद करता हुआ बम जैसी वस्तु आ गिरी। जिसके बाद मंच के पास तेज आवाज में धमाका हुआ। मौके पर अफरा—तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल के साथ अधिकारी भी पहुंच गए। मौके पर फॉरेंसिक और बीडीएस की टीम को बुलाया गया।
इसे बीजेपी नेताओं की सुरक्षा की बडी चूक माना जा रहा है। केंद्र सरकार की तरफ से दोनों दोनों सांसदों को सुरक्षा मिली हुई है। वहीं, एमएलसी श्रीचंद शर्मा समेत अन्य को राज्य सरकार की तरफ से सुरक्षा प्राप्त है। वहीं, सांसद डॉ. महेश शर्मा का कहना है कि मंच पर सभी बैठे हुए थे, तभी बम जैसी वस्तु वहां आ गिरी। यहां बड़ा हादसा हो सकता था। यह सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। वहीं, एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि मौके पर अतिशबाजी की जा रही थी। आयोजकों से अतिशबाजी न करने के लिए कहा गया। लेकिन वे नहीं माने। फॉरेंसिक टीम और बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची है। अभी तक जांच में आया है कि वह पटाखा ही था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS