डीटीसी कर्मियों को वेतन नहीं देने के विरोध में होगा निगम मुख्यालय पर चक्का जाम!

डीटीसी कर्मियों को वेतन नहीं देने के विरोध में होगा निगम मुख्यालय पर चक्का जाम!
X
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) कर्मचारियों को वेतन न देने के मामले पर डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन ने घोषणा की है कि अगर 16 दिसंबर 2022 तक वेतन जारी नहीं किया तो 17 तारीख को डीटीसी हेडक्वार्टर के गेट का चक्का जाम किया जाएगा।

नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) कर्मचारियों को वेतन न देने के मामले पर डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन ने घोषणा की है कि अगर 16 दिसंबर 2022 तक वेतन जारी नहीं किया तो 17 तारीख को डीटीसी हेडक्वार्टर के गेट का चक्का जाम किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष ललित चौधरी व महामंत्री मनोज शर्मा ने इस बारे में कहा कि दिसंबर माह के मध्य हो चुका है बावजूद अभी तक वेतन नहीं दिया गया है। जबकि संगठन इस बारे में डीटीसी प्रबंधन को लिखित में अपील कर चुके है, लेकिन वेतन जारी नहीं हुआ है।

अंत में संगठन ने फैसला लिया है कि आने वाली 17 तारीख को सुबह 10 बजे डीटीसी कांट्रेक्ट कर्मचारी डीटीसी हेड क्वार्टर के गेट के बाहर चक्का जाम करेंगे। डीटीसी के सभी कर्मचारी आवाहन करते है कि डीटीसी हेड क्वार्टर के मुख्य गेट पर कटोरा लेकर आने जाने वाले सभी अधिकारियों से कर्मचारी भीख मांगेंगे और आई पी हेड क्वार्टर के गेट पर धरना प्रदर्शन करेगें। जिसकी पूरी जिम्मेदारी दिल्ली परिवहन निगम के अधिकारियों की और दिल्ली सरकार की होगी जिनके कारण वेतन नहीं मिला है। वहीं दूसरी तरफ डीटीसी के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की वर्दी का मुद्दा सुलझाने पर संगठन ने डीटीसी की सीएमडी का धन्यवाद भी किया है। उन्होंने कहा कि संगठन के भारी दबाव के चलते कुछ अधिकारी जो इस फाइल को दबाकर बैठना चाहते थे उन्हें मजबूरन सिर्फ इस साल का ही नहीं पिछला बकाया वर्दी का पैसा भी देना पड़ रहा है।

Tags

Next Story