Delhi: एयरलाइंस के कर्मचारियों की मिलीभगत से करता था कीमती सामान की चोरी, 13 महंगी कलाई घड़ियों के साथ गिरफ्तार

Delhi: एयरलाइंस के कर्मचारियों की मिलीभगत से करता था कीमती सामान की चोरी, 13 महंगी कलाई घड़ियों के साथ गिरफ्तार
X
दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे (IGI Airport) पर यात्रियों के बैग से कीमती सामान चुराने के आरोप में एक लोडर को अरेस्ट किया गया है। चोर के पास से 13 मंहगी घड़ी के अलावा कई कीमती सामान बरामद हुए हैं।

आईजीआई हवाई अड्डे (IGI Airport) पर यात्रियों के बैग से कीमती सामान चुराने के आरोप में एक लोडर को अरेस्ट किया गया है। इसके पास से 13 महंगी कलाई घड़ियां और एक आईफोन 14 प्रो मैक्स बरामद हुआ है। आरोपी का नाम नीरज कुमार पुत्र कमल कुमार निवासी कुतुब विहार, फेज दो गोयला डेयरी है। डीसीपी देवेश कुमार महला के अनुसार वर्तमान केस अनिल कपूर नामक एक यात्री की शिकायत पर आईजीआई हवाई अड्डा थाने में दर्ज किया गया था। उन्होंने शिकायत में बताया कि अपने परिवार के साथ हैलिफैक्स, कनाडा जा रहे थे। व्हीलचेयर सहायता लेने के दौरान उनके पास एक बिल्कुल नया आईफोन 14 प्रो मैक्स 1 टीबी था।

मोबाइल फोन चोरी करने की बात स्वीकारी

फोन की कीमत लगभग 1,75,000 हजार रुपये थी। उसे कनाडा में अपने बेटे को उपहार देने के उद्देश्य से खरीदा था। जब वे चेक-इन प्रक्रिया के दौरान अपना सामान रख रहे थे, तो व्हीलचेयर से उनकी सहायता करने वाला व्यक्ति उन्हें देख रहा था। बाद में जब वह कनाडा पहुंचे और अपना सामान प्राप्त किया, तब उन्हें आईफोन गायब मिला। बैग का लॉक भी हटा हुआ था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की और उस शिफ्ट में लोडर के पूरे बैच से पूछताछ की गई। अंत में लोडर नीरज कुमार ने मोबाइल फोन चोरी करने की बात स्वीकार ली। उसने खुलासा किया कि वह पहले भी कई यात्रियों के कीमती सामान चुरा चुका हैं।

13 महंगी कलाई घड़ियां भी बरामद

विभिन्न एयरलाइंस के कई कर्मचारियों ने उसे ऐसा करने में मदद की है। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि एयरलाइंस बार-बार नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रही है और इन चोरों के साथ मिली हुई है। पुलिस दो एयरलाइंस के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि आईजीआई पुलिस ने इस वर्ष 35 चोरी के मोबाइल, एक चोरी की इनोवा कार, एक मोटरसाइकिल, सात घरेलू वस्तुएं, 10 सोने व आठ चोरी की चांदी की वस्तुएं और 13 महंगी कलाई घड़ियां बरामद की है। सामान चोरी में शामिल 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें...

Tags

Next Story