DMRC पर मंडराया चोरों का संकट, फिर काट ले उड़े मेट्रो की केबल, ट्रेन सेवाएं हुई प्रभावित

DMRC पर मंडराया चोरों का संकट, फिर काट ले उड़े मेट्रो की केबल, ट्रेन सेवाएं हुई प्रभावित
X
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो (Delhi Metro) पर चोरों का संकट मडरा रहा हैं। इसी बीच मेट्रो की ब्लू लाइन पर इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशन (Yamuna Bank Station) के बीच अभी भी धीमी गति से मेट्रो चल रही है। इसकी वजह हैरान कर देने वाली है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो (Delhi Metro) पर चोरों का संकट मडरा रहा हैं। इसी बीच मेट्रो की ब्लू लाइन पर इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशन (Yamuna Bank Station) के बीच अभी भी धीमी गति से मेट्रो चल रही है। इसकी वजह हैरान कर देने वाली है। दरअसल चोरों ने इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशन के बीच की केबल काट कर ले गए।

चोर इतनी बड़ी व्यवस्था को चोरी के कारण बीच-बीच में बाधित करते रहते हैं। मेट्रो के तार चोरी होने से डीएमआरसी (DMRC) को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। बड़ी बात यह है कि यह लाइन नोएडा को दिल्ली से जोड़ती है। ऐसे में इस लाइन पर बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं। मंगलवार को भी मेट्रो के इस रूट पर ट्रेन के धीमी गति से चलने से यात्री दिन भर परेशान रहे।

दिनभर कुछ हिस्सों में बंचिंग हुई और इसका असर कई ट्रेनों की आवाजाही पर देखने को मिला। बंचिंग के कारण ट्रेन का वेटिंग टाइम बढ़ गया, जिससे राजीव चौक और मंडी हाउस जैसे स्टेशनों पर नोएडा और वैशाली जाने वाले लोगों की भीड़ लग गयी। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल (Anuj Dayal) के मुताबिक, जहां से केबल चोरी हुई है, उसकी पहचान करने और उसे ठीक करने में तीन से चार घंटे का समय लगता है।

इस वजह से ट्रेन के एक रूट पर बिजली की आपूर्ति रोकनी पड़ती है. इस कारण यह काम राजस्व सेवा समाप्त होने के बाद शुरू किया जाता है, यानी रात में ही चोरी की जगह पर केबल की मरम्मत की जाती है। आपको बता दें कि इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक के बीच दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन (Blue Line Metro) पहले भी कई बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ब्लू लाइन मेट्रो में समस्या के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ब्लू लाइन सेवा नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक सिटी (Electronic City) और वैशाली के बीच द्वारका सेक्टर-21 से संचालित होती है।

Tags

Next Story