दिल्ली में तीसरा सीरो सर्वे आज से शुरू, हर वार्ड से लिये जाएंगे सैंपल

दिल्ली में तीसरा सीरो सर्वे आज से दिल्ली सरकार ने शुरू किया है। यह सर्वे इस समय में हो रहा है जब राजधानी में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे है। तो ऐसे में इस बार के सीरो सर्वे की रिपोर्ट में यह देखना जरूरी हो जाता है कि दिल्ली के लोग कोविड 19 से कितना प्रभावित हुये है। आपकों बता दें कि कोरोना संक्रमण को काबू में लाने के लिए और इसके रोकथाम बचाव की नीति बनाने को लेकर दिल्ली सरकार हर महीने सीरो सर्वे कराने का फैसला किया है।
आज से सिरो सर्वे का तीसरा चरण शुरू हो रहा है, इस बार हम सभी वार्ड का सर्वे कर रहे हैं। सैंपल साइज 17,000 है और करीब एक हफ्ते में सैंपलिंग पूरी हो जाएगी: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #COVID19 pic.twitter.com/zFfsxbh34q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2020
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज से हो रहे तीसरे चरण सीरो सर्वे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार हम सभी वार्ड का सर्वे कर रहे हैं। सैंपल साइज 17,000 है और करीब एक हफ्ते में सैंपलिंग पूरी हो जाएगी। उन्होंने आगे केंद्र सरकार पर गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर तंज कसते हुये कहा कि जीडीपी में 23 प्रतिशत नहीं, 30 प्रतिशत की गिरावट हुई है, जीडीपी 6 प्रतिशत ऊपर था वो भी चला गया। ये शायद इतिहास में सबसे बड़ी गिरावट है, रोज़गार के ऊपर इसका बहुत असर पड़ेगा।
सरकार को देखना चाहिए, खाली कोरोना के ऊपर आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा। अभी तक दिल्ली में दो सीरो सर्वे करवाये जा चुके है जिसकी रिपोर्ट में दिल्ली में कोरोना के विस्तार को लेकर कई खुलासे हुये है। जैसे पहले सीरो सर्वे रिपोर्ट में 22.86 प्रतिशत लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी पाए गए थे। वहीं दूसरे सिरो सर्वे रिपोर्ट में जो की पिछले महीने किया गया था, जिसमें 29.1 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS