बच्चों को मारने की धमकी देकर मांगे थे 30 लाख, डांस टीचर समेत दो अरेस्ट

बच्चों को मारने की धमकी देकर मांगे थे 30 लाख, डांस टीचर समेत दो अरेस्ट
X
आनंद विहार में इलाके में एक परिवार के दोनों बच्चों को मारने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की डिमांड करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है।

नई दिल्ली। आनंद विहार में इलाके में एक परिवार के दोनों बच्चों को मारने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की डिमांड करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। मुख्य आरोपी पीड़ित परिवार को जानकार डांस टीचर निकला। दूसरा उसका सहयोगी है। क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के नाम गौतमबुद्ध नगर यूपी निवासी विष्णु मिश्रा (28) व न्यू अशोक नगर निवासी दुर्गा दत्त (27) है।

स्पेशल सीपी रविन्द्र यादव के अनुसार दयानंद विहार निवासी पीड़ित परिवार ने 20 दिसंबर को शिकायत दी थी, जिसमें बताया था कि उनके पास एक व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें उसके बेटे और बेटी की तस्वीर पर क्रॉस लगाया गया था। इसके बाद अनजान नंबर से कॉल आई और फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर बताया। बातचीत के वक्त उनके परिवार की पूरी जानकारी भी दी। डर की वजह से पीड़ित ने कॉल काट उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। दस मिनट बाद कॉलर ने वही क्रॉस फोटो उसकी पत्नी को भेजा। इस मैसेज में कहा गया कि फोन उठाओ मेरा, मैं कॉल कर रहा हूं। तेरे दोनों बच्चे मार दूंगा।

मैं गैंगस्टर बोल रहा हूं। अपने पति को कॉल उठाने के लिए बोल। इसके बाद उस नंबर को भी ब्लॉक कर दिया गया। महिला ने यह बात अपने पति को बतायी। उस वक्त पीड़ित अपने फ्रैंड के पास बैठा हुआ था। उसने अपने दोस्त के मोबाइल से अनजान नंबर पर कॉल किया लेकिन फोन पिक नहीं हुआ। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के नंबर पर कॉल किया और 30 लाख रुपए की मांग की। डिमांड पूरी नहीं होने पर सुबह 11 बजे से पहले बच्चों को मार देने की धमकी दी गई थी। मामले की शिकायत पर आनंद विहार थाने में एक्सटॉर्शन का केस दर्ज किया गया।

Tags

Next Story