दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा, आतंकियों के निशाने पर इस्राइली और यहूदी नागरिक, अलर्ट जारी कर बढ़ाई गई सुरक्षा

Delhi Terrorist Attack दिल्ली में आतंकी हमले की सूचना मिलने से हलचल बढ़ गई है। ये इनपुट खुफिया एजेंसी (Intelligence Agencies) ने दी है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police Alert) को अलर्ट कर दिया गया है। इस अलर्ट में कहा गया कि आतंकी एक बार फिर से इस्राइली दूतावास (Israeli Embassy) पर हमला कर सकते हैं। इसलिए अब इस्राइली दूतावास और अन्य जगहों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। वहीं दिल्ली में अलर्ट जारी करने के साथ ही निगरानी बढ़ा दी गई है। यहीं नहीं दिल्ली में जगह-जगह पर सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।
पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों ने सूचना दी है कि आतंकी इस्राइली नागरिकों और यहूदियों पर हमला कर सकते हैं। जो दूतावास में मौजूद होंगे। पुलिस ने इस्राइली दूतावास, वाणिज्य दूतावास और उनके कर्मचारियों के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। नई दिल्ली आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस्राइली दूतावास पर कड़ी सुरक्षा की गई है। इसके अलावा अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि 6 सितंबर को इस्राइली नागरिक नववर्ष मनाते हैं। इस मौके पर दूतावास में लोगों की भारी भीड़ जुटती है। इसी बात का फायदा आतंकी उठा सकते है। इसलिए आते जाते लोगों पर नजर रखी जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी इस्राइली दूतावास पर हमला किया गया था। ये हमला आईईडी से किया गया था। इस ब्लास्ट में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS