सरकारी कैमरों की डीवीआर चुराने के मामले में तीन जने गिरफ्तार, 13 डीवीआर सिस्टम और 16 हार्ड डिस्क बरामद

सरकारी कैमरों की डीवीआर चुराने के मामले में तीन जने गिरफ्तार, 13 डीवीआर सिस्टम और 16 हार्ड डिस्क बरामद
X
नई दिल्ली के सड़कों पर लगे कैमरों से डीवीआर सिस्टम चुराने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 13 डीवीआर सिस्टम, 16 हार्ड डिस्क बरामद किए हैं।

हरिभूमि न्यूज नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सड़कों पर लगे कैमरों से डीवीआर सिस्टम चुराने वाले दो चोरों समेत तीन को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनमें एक आरोपी चोरी के माल का खरीददार है। पुलिस ने इनके पास से 13 डीवीआर सिस्टम, 16 हार्ड डिस्क बरामद किए हैं। सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर सिस्टम चोरी होने की घटनाएं जौहरीपुर, गंगा विहार और भागीरथी विहार इलाके में सामने आई थी।

डीसीपी संजय कुमार सेन के अनुसार गोकुलपुरी पुलिस को इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। थाने का स्टाफ चोरों के बारे में जानकारी जुटाने में लगा था। पुलिस ने हाल ही में सरकारी कैमरों के डीवीआर सिस्टम से छेड़छाड़ करते दो लोगों को चिन्हित किया था। बाद में पता लगा कि यही चोरी करते हैं। पुलिस ने एक युवक की पहचान निखिल के तौर पर की थी। 22 जनवरी को मेन शनि बाजार चौक, जौहरी पुर रोड से करावल नगर निवासी निखिल (23) और जौहरी पुर निवासी विमल (25) को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर चार हार्ड डिस्क और चार डीवीआर सिस्टम निखिल से जबकि तीन हार्ड डिस्क ड्राइव और तीन डीवीआर सिस्टम विमल के पास से बरामद किए गए।

जिस समय इन्हें पकड़ा गया तब दोनों चोरी किया सामान शकरपुर बेचने जा रहे थे। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने लक्ष्मी नगर निवासी रविन्द्र (27) को भी शकरपुर इलाके से पकड़ लिया। इससे नौ हार्ड डिस्क ड्राइव और छह डीवीआर सिस्टम बरामद हुए। पुलिस ने इनके पकड़े जाने से गोकुलपुरी इलाके में हुई चोरी की तीन वारदात सुलझाने का दावा किया है।

Tags

Next Story