लूट में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार, 50 लाख के लूटे थे जेवर

नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने गीता कॉलोनी इलाके में हथियार के बल पर अंजाम दी गई डकैती के तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनके पास से 1.70 लाख रुपए कैश, लूट की रकम से खरीदा गया मोबाइल फोन, तीन अन्य मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल एक बाइक बरामद की गई है। आरोपियों के नाम हापुड़ यूपी निवासी फाजिल उर्फ सलमान (26), अरुण कुमार (23) व ग्रेटर नोएडा निवासी बच्चन सिंह (23) है। इस वारदात में कुल नौ बदमाश शामिल थे और करीब 50 लाख कीमत की जूलरी लूटी गई थी।
स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव के अनुसार 1 दिसंबर को बाइक सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर जूलरी लूटी थी। मामले को लेकर प्रीत विहार निवासी ज्वेलर विकास मेहरा ने शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वह चांदनी चौक दुकान से घर लौट रहे थे, तभी यह वारदात हुई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और तीन को दबोच लिया। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि डकैती की इस वारदात में कुल सात लोग शामिल थे। विजय और राजेश ने प्लान बनाया था। विजय के पास जूलर की मूवमेंट की जानकारी थी। 17 नवंबर को सभी चांदनी चौक पहुंचे थे। वहां से फाजिल ने पीड़ित की कार का पीछा करना शुरु किया। उस दिन भी पीड़ित को लूटने का प्रयास किया गया था, लेकिन ट्रैफिक जाम की वजह से वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके थे।
एक दिसंबर को दोबारा किये प्रयास में सफल रहे
एक दिसंबर को आरोपी भोपुरा में एकत्रित हुए, जहां से वे दो बाइक और एक कार से चांदनी चौक पहुंचे। पार्किंग में मौजूद फाजिल ने अपने सहयोगी अरुण को पीड़ित की मूवमेंट के बारे में बताया था। इसके बाद फाजिल, अरुण कुमार, बच्चन सिंह, पप्पू और प्रमोद दो बाइक पर कार के पीछे निकले। गीता कॉलोनी इलाके में यमुना ब्रिज के पास उन्होंने पीड़ित की कार के शीशे तोड़े और गन दिखाकर करीब 900 ग्राम सोने की ज्वेलरी लूट ली। इस वारदात को अंजाम देने के बाद वे सभी भोपुरा गाजियाबाद में पहुंचे। जिसके बाद आरोपी राजेश ज्वेलरी बेचने के लिए लेकर चला गया।
चार दिसंबर को किया जूलरी बेच बंटवारा
चार दिसंबर को राजेश ने बेची गई ज्वेलरी से मिली रकम का बंटवारा किया था। पुलिस ने एक बाइक और 60 हजार रुपए फाजिल, 50 हजार अरुण और बच्चन सिंह से लूटी गई रकम से खरीदा गया एक मोबाइल जब्त किया गया है। 60 हजार रुपए विजय के घर से बरामद हुये है।
गाजियाबाद से चुराई थी वारदात में इस्तेमाल बाइक
इस वारदात में जिस बाइक का इस्तेमाल हुआ था वह 21 नवंबर को गाजियाबाद में टीला मोड़ इलाके से चुरायी गई थी। आरोपियों में फाजिल हापुड में कस्ट्रक्शन लेबर के तौर पर काम करता है। अरुण कुमार दिहाड़ी मजदूरी करता है। बच्चन मूलरूप से अलीगढ़ का रहने वाला है। इस साल अप्रैल में ही वह नोएडा आया और वहां से मोबाइल पार्ट बनाने वाली एक कंपनी में बतौर लेबर काम करने लगा। पुलिस अन्य चार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
चार आरोपी शाहदरा पुलिस ने दबोचे
उधर शाहदरा पुलिस ने भी इस डकैती में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम राजेश कुमार, विजय यादव, पप्पू और दिनेश है। इनसे एक आई 10 कार, एक मोटर साइकिल, चार मोबाइल फोन, दो देशी कट्टे और 36 हजार रुपये कैश बरामद किया गया है। डीसीपी आर साथियासुंदरम ने बताया कि वारदात में कुल नौ लोग शामिल थे। बाकी दो की तलाश अभी जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS