जितेन्द्र गोगी व लॉरेंस गैंग के शूटर समेत तीन गिरफ्तार, आरोपी ने स्पेशल टीम पर की फायरिंग

जितेन्द्र गोगी व लॉरेंस गैंग के शूटर समेत तीन गिरफ्तार, आरोपी ने स्पेशल टीम पर की फायरिंग
X
स्पेशल सेल ने जितेन्द्र उर्फ गोगी व लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शूटर शूटर की गिरफ्तारी पर मुंडका डबल मर्डर केस में 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

नई दिल्ली। स्पेशल सेल ने जितेन्द्र उर्फ गोगी व लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शूटर शूटर की गिरफ्तारी पर मुंडका डबल मर्डर केस में 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी हत्या, हत्या की कोशिश और लूट जैसी वारदातों में शामिल रहा है। इसके अलावा गिरफ्तार दो नये नये बदमाश बने थे।

डीसीपी राजीव रंजन सिंह के अनुसार पकड़े गए शूटर का नाम सोनीपत निवासी राजेश उर्फ सेठी उर्फ फौजी (41) है। वह दो दर्जन से ज्यादा अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। 18 नवंबर को राजेश के बारे में मिले एक इनपूट के बाद शनि मंदिर जीटीके रोड, अलीपुर में रात करीब आठ बजे ट्रैप लगाया गया। रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर राजेश को ट्रेस किया गया। उसने सरेंडर करने की हिदायत दी गई। खुद को फंसते देख उसने पिस्टल निकाल पुलिस पर तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी।

एक गोली हेड कांस्टेबल की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी लगी, जिसकी वजह से वह बच गए। आखिर में पुलिस टीम ने आरोपी को काबू कर लिया। इसके खिलाफ स्पेशल सेल थाने में आर्म्स एक्ट, सरकारी काम में बाधा डालने और हत्या की कोशिश से जुड़ी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने 20 नवंबर को संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जीटी रोड दिल्ली में ट्रैप लगाकर राजबीर सिंह उर्फ गुड्‌डू और संजय सिंह को पकड़ा।

ये दोनों मूलरुप से आगरा यूपी के रहने वाले हैं। इनके पास से भी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए। राजबीर घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से राजेश के साथ जुड़ा था। जहां उसने संजय उर्फ टीबी नाम के शख्स की हत्या को अंजाम दिया। इस वारदात को अंजाम देने के पीछे उसे कनाडा में सैटल कराने का लालच दिया गया था। वहीं आरोपी संजय सिंह भी संजय उर्फ टीबी की हत्या में शामिल था, इसे भी कनाडा में सैटल करने का लालच दिया गया था।

Tags

Next Story