Dating App से प्यार के जाल में फंसाकर ये हसीनाएं लूटने के साथ कर देती है हत्या, दो युवती समेत 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar pardesh) के नोएडा (Noida) की सेक्टर—113 थाना पुलिस ने सोशल साइट/ऑनलाइन टिंडर ऐप (Tinder app) के जरिये ग्राहकों को प्रेम जाल में फंसाकर लुटने वाले गिरोह की 2 महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लूट की एक लग्जरी कार, एक आधार कार्ड, एक वीजा कार्ड, नशे की 54 गोलियां आदि सामान बरामद किया है। महिलाएं आने प्रेम जाल में फंसाकर पहले उन्हें नशीली गोलियां खिला देती थी। उसके बाद सामान को समेटकर फरार हो जाती थी। पुलिस काफी समय से इस गिरोह की तलाश कर रही थी।
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी TINDER, सोशल मीडिया व अन्य ऑनलाइन ऐप्स के माध्यम से व्यक्ति का पहले प्रोफाइल देखकर उसकी आर्थिक स्थिति की जानकारी करती थी। उसके बाद ऐप के माध्यम से ही संपर्क कर उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया करती थी। व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज व कॉल कर प्यार का झांसा देकर उसे अपने स्थान पर बुला लेती थी। शराब, कोलड्रिक, चाय आदि में अधिक मात्रा में नशे की गोलियाँ मिला देती थी। बेहोश हो जाने के बाद उसका सामान, कैश, जूलरी व गाड़ी आदि लेकर फरार हो जाती थी।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान फर्रुखाबाद निवासी 19 वर्षीय संदीप, राजस्थान निवासी सारा और सना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें एफएनजी रोड पर सोरखा गांव के पास से गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि इन्होंने फेस—2 के उमेश शर्मा नाम के एक शख्स की हत्या कर दी थी। पकड़े गए तीनों आरोपी स्पा सेंटर में काम करते थे। कोतवाली प्रभारी शरदकांत का कहना है कि यहीं से तीनों ने इस तरह की घटनाओं की अंजाम देना शुरू कर दिया। सारा और संदीप गैंग के लीडर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS