पंजाब से दिल्ली बुलाकर महिला से ठगी करने वाले तीन जने गिरफ्तार, डॉलर का झांसा देकर बनाया था ठगी का शिकार

नई दिल्ली। शास्त्री पार्क इलाके में एक महिला को डॉलर का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। इनका नाम लोनी, गाजियाबाद निवासी रफीक (33), गुड्डू (34) और बवाना निवासी मीराज आलम (22) है। इनके पास से 1.40 लाख रुपये और मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं। अब इस केस में एक अन्य आरोपी की तलाश है। आरोपियों ने महिला को पंजाब से दिल्ली बुलाकर इस ठगी को अंजाम दिया था।
नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर को कामिनी नाम की महिला ने ठगी की शिकायत दी थी। वह रोज-एवेन्यू, कपूरथला पंजाब की रहने वाली है और उनका अपना कारोबार है। दिसंबर के पहले हफ्ते में उनके मोबाइल पर अजय उर्फ राहुल नाम के युवक की कॉल आई थी, जिसने कहा था कि उसके पास भारी मात्रा में यूएस डॉलर हैं। बार-बार कॉल करने पर कामिनी दिल्ली आ गई। वह अजय के बुलाने पर शास्त्री पार्क पुल पहुंची। यहां महिला से अजय अपने दोस्त के साथ मिला। आरोपी ने 20 डॉलर का नोट पीड़िता को दिखाया। इसके बाद महिला ने दिल्ली में अलग अलग एटीएम से तीन लाख रुपए निकाले और आरोपियों को देकर डॉलर की गड्डी ले ली। इसके बाद आरोपी फरार होने लगे। तभी महिला ने देखा कि उसे डॉलर नहीं बल्कि अखबार की गड्डी दी गई है। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की बात सुनी और उससे मिली जानकारी के बाद आरोपी के नंबर को टेक्निकल सर्विलांस पर लगाया। आरोपी की लोकेशन पता चलने पर शुक्रवार को मीराज आलम व गुड्डू को लोनी से दबोच लिया। दोनों से पूछताछ के बाद तीसरे आरोपी रफीक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS