सराय रोहिल्ला इलाके में बंगाली डॉक्टर पर चाकू से हमला तीन नाबालिग आरोपी पकड़े

नई दिल्ली। सराय रोहिल्ला इलाके में एक बंगाली डॉक्टर (हकीम) पर चाकू से हमला करने की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। तीनों नाबालिग हैं और इनकी उम्र 15 से 16 साल के बीच हैं। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक 19 दिसंबर की शाम करीब साढ़े छह बजे दया बस्ती सराय रोहिल्ला में एक शख्स को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी। इस घटना के बाद घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी पहचान शास्त्री नगर निवासी 32 वर्षीय सोनू के तौर पर हुई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की। पता चला कि घायल बिना वैध डिग्री के दया बस्ती में बंगाली डॉक्टर या कहंम हकीम का काम कर रहा था। इसका एक आरोपी से मोबाइल गिरवी रखने के पीछे विवाद हो गया था, जिसके बाद आरोपी ने अपने सहयोगियों के संग मिलकर क्लीनिक में इस वारदात को अंजाम दिया। तीनों नाबालिग आरोपी स्कूल ड्रॉप आउट हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS