पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

Noida Encounter नोएडा में बदमाशों पर पुलिस (Noida Police) कहर बनकर टूट रही है। इस बीच, थाना सेक्टर 39 पुलिस ने कार में लिफ्ट देकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह के तीन बदमाशों (Three Arrested) को बुधवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से चलाई गई गोली दो बदमाशों के पैर में लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में कुछ दिनों से कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने की कई वारदातें हो रही थी। उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए थाना सेक्टर 39 के थानाध्यक्ष राजीव बालियान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई गई थी। सिंह ने बताया कि बुधवार तड़के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक कार को चेकिंग के लिए रोका लेकिन कार में सवार बदमाश भागने लगे।
गाजियाबाद में मंदिर के कमरे से चिंकारा हिरण की खाल बरामद
गाजियाबाद के लोनी में पीपल फार एनीमल के सदस्यों और पुलिस ने बीते मंगलवार को दौलत नगर कालोनी स्थित शिव धाम मंदिर में छापा मारकर एक मंदिर के पुजारी के कमरे से चिंकारा हिरण की एक खाल बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मामले की सूचना थाना ट्रानिका सिटी पुलिस को एक पशुओं से जुड़ी पीपल फ़ॉर एनिमल द्वारा दी गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के दौलत नगर कालोनी स्थित शिव धाम मंदिर में पुजारी द्वारा चिंकारा की खाल बेचे जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मंदिर के पुजारी दामोदर शास्त्री के कमरे में छापा मारा
नौकरी का झांसा देकर हजारों लोगों से ठगी
नोएडा में आयुष्मान भारत रोजगार योजना के नाम पर उत्तर प्रदेश के 3,423 युवक-युवतियों से खेल तथा योग शिक्षक की नौकरी का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि जनपद मऊ निवासी श्वेता सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि सेक्टर 63 में आयुष्मान भारत योग एवं प्रशिक्षण संस्थान है। प्रवेश शुल्क के नाम पर सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग से 380 रुपये और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों से 280 रुपये लिए गए। इसके बाद अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली गई और काउंसलिंग के लिए सभी से 500- 500 रुपये वसूले गए। इसके बाद प्रत्येक अभ्यर्थी से 1,55,000 हजार रुपये लेकर नियुक्ति पत्र दिए गए। त्रिवेदी ने बताया कि जब अभ्यर्थियों ने स्कूलों में जाकर नियुक्ति-पत्र दिखाया तो पता चला कि यह फर्जी है। ठगी का पता चलने के बाद जब पैसे वापस मांगे गए तो जान से मारने की धमकी दी जाने लगी।
एनसीआर में अवैध हथियार बेचने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अवैध हथियार बेचने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आगरा निवासी अमर सिंह और उसके बेटे राजेश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने पांच पिस्तौल बरामद कीहै। प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग आगरा और फिरोजाबाद से 10 से 15 हजार रुपयये में पिस्तौल खरीदकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 50 हजार रुपये में बेचते थे। पुलिस इस सिलसिले में दोनों से और पूछताछ कर रही है।
प्रदर्शन को लेकर 1,200 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज
नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर चल रहे प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को महिलाओं समेत 1,200 से 1,500 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी और उन पर हत्या की कोशिश, दंगा करने, गलत तरीके से बंधक बनाने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि करीब 1,200 से 1,500 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया और प्राथमिकी में 31 लोगों के नाम है जिनमें भारतीय किसान परिषद के नेता सुखवीर खलीफा उर्फ सुखवीर पहलवान शामिल हैं। नोएडा में कई गांवों के सैकड़ों लोग पूर्व में सरकार द्वारा अधिग्रहीत की गयी जमीन के लिए मुआवजा बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय प्राधिकरण के खिलाफ पिछले 40 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS