दिल्ली में गलतियां पाने पर तीन मोटर लाइसेंसिंग अधिकारी निलंबित

दिल्ली में गलतियां पाने पर तीन मोटर लाइसेंसिंग अधिकारी निलंबित
X
सरकार ने नई दिल्ली, वसंत विहार और सूरजमल विहार क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जाने में 'असामान्य वृद्धि' के बाद यह कदम उठाया। इन कार्यालयों में स्वचालित परीक्षण ट्रैक नहीं है।

दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में दिल्ली के तीन अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। जानकारी मिली है कि ड्राइविंग लाइसेंस में 'अनियमितता' के लिये तीन मोटर लाइसेंसिंग अधिकारियों (एमएलओ) को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने नई दिल्ली, वसंत विहार और सूरजमल विहार क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जाने में 'असामान्य वृद्धि' के बाद यह कदम उठाया। इन कार्यालयों में स्वचालित परीक्षण ट्रैक नहीं है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के परिवहन विभाग ने भी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) को पत्र लिखकर यह पता लगाने के लिये कहा है कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिये ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित सारथी सॉफ्टवेयर के साथ इसके डेवलपर्स ने 'छेड़छाड' तो नहीं की। विशेष आयुक्त (परिवहन) के के दहिया ने कहा कि मुख्य सचिव ने बुधवार को नयी दिल्ली, वसंत विहार और सूरजमल विहार क्षेत्रीय कार्यालयों के इन एमएलओ को निलंबित किया।

आपकों बता दें कि भारत सरकार ने एक बार फिर से कोरोना संक्रमण और लोगों की हालत का अंदाजा लगाते हुये 31 दिसंबर तक छूट दे दी थी। क्योंकि इससे पहले कई लोगों ने अब तक ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन,वाहन फिटनेस समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों को रिन्यू नहीं कराये थे। अब जिनका गाड़ियों से संबंधित जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन,वाहन फिटनेस समेत अन्य जरूरी दस्तावेज जो फरवरी में एक्पायर हो चुके थे अब वे साल के अंत तक मान्य रहेंगे। आपकों बता दें कि केंद्र सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत अनिवार्य ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, वाहन फिटनेस इत्यादि दस्तावेजों की वैधता बढ़ाकर पहले 31 सितंबर कर दी थी।

Tags

Next Story