Delhi Crime News: लूटपाट के लिए हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime News: लूटपाट के लिए हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
X
Delhi Crime News: सराय रोहिल्ला इलाके में एक युवक की लूटपाट के मकसद से की गई हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में तीन आरोपी अरेस्ट किए गए हैं, वहीं एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है।

Delhi Crime News: सराय रोहिल्ला इलाके में एक युवक की लूटपाट के मकसद से की गई हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में तीन आरोपी अरेस्ट किए गए हैं, वहीं एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। इसने मृतक का लूटा गया मोबाइल खरीदा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल चाकू, हजार से ज्यादा नगदी आदि सामान बरामद कर लिया है।

नॉर्थ जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि चार जनवरी को चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी, प्रताप नगर किशनगंज नाले में एक युवक की लाश मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जीमंडी मॉर्चरी भेजा था। मृतक की पैंट से एक पर्स मिला था। उसमें मेट्रो कार्ड भी मौजूद था। पुलिस ने मृतक की तस्वीर जिपनेट पर अपलोड की, जिसके बाद उसके परिवार के लोगों ने पुलिस से संपर्क किया। बाद में मृतक की पहचान देव नगर निवासी रचित (35) के तौर पर हुई थी। पुलिस ने उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली। मृतक के मोबाइल पर आई एक कॉल शिंटू नामक शख्स की थी। उसे ट्रेस कर पूछताछ की गई। शुरु में उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद में वह टूट गया और उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार ली। पुलिस ने शिंटू और फिर धर्मेन्द्र को अरेस्ट किया है। इसके बाद राजू और अनिल कुमार को दबोचा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रचित, शिंटू और राजू के साथ किशनगंज में मौजूद था। शिंटू और राजू ने उसके नौ हजार रुपए और मोबाइल लूटा और धर्मेन्द्र व शिंटू ने चाकू से हमला किया था। इसके बाद उसकी लाश नाले में फेंक दी गई थी। शिंटू ने मृतक के लूटा गया मोबाइल 1200 रुपए में अनिल को बेच दिया था। शिंटू झपटमारी के केस में पहले भी शामिल रह चुका है। वहीं राजू के ऊपर दिल्ली में 11 केस दर्ज मिले हैं।

Tags

Next Story