जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर को मिल रही धमकियां, LG को लिखी थी सत्येंद्र जैन के खिलाफ वसूली चिट्ठी

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrasekhar) ने जेल से दूसरा पत्र लिखा है। जिसमें अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन (Arvind Kejriwal and Satyendra Jain) पर आरोप लगाते हुए कहा कि धमकी मिल रही हैं। आरोप लगाया गया है कि आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व-डीजी के द्वारा दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से शिकायत करने के बाद धमकी मिल रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की मंडोली जेल से सुकेश के वकील ने कहा कि पत्र में सुकेश ने केजरीवाल से सवाल किया है कि उन्होंने सुकेश को सीटों के बदले 500 करोड़ रुपये लेने के लिए 20-30 लोगों को लाने के लिए क्यों मजबूर किया। दिल्ली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी सामने आई है।
सुकेश ने अपने वकील को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखे सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक पर वसूली चिट्टी के बाद से धमकियां मिल रही हैं। इस चिट्ठी की पुष्टि करते हुए सुकेश के वकील ने कहा कि सुकेश ने आरोप लगाया है कि सुकेश ने उपराज्यपाल को चिट्ठी भेजी और ये चिट्ठी सार्वजनिक हो गई तभी से धमकियां मिल रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS