कैफे पर फायरिंग करने वाला टिल्लू गैंग का बदमाश गिरफ्तार

कैफे पर फायरिंग करने वाला टिल्लू गैंग का बदमाश गिरफ्तार
X
शाहबाद डेयरी इलाके में एक कैफे पर फायरिंग करने में शामिल रहे सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बदमाश चंदन सिंह उर्फ पिंटू को स्पेशल सेल ने अरेस्ट किया है। इसके पास से एक पिस्टल और आठ कारतूस बरामद हुये हैं।

नई दिल्ली। शाहबाद डेयरी इलाके में एक कैफे पर फायरिंग करने में शामिल रहे सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बदमाश चंदन सिंह उर्फ पिंटू को स्पेशल सेल ने अरेस्ट किया है। इसके पास से एक पिस्टल और आठ कारतूस बरामद हुये हैं। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी मुरथल के एक मर्डर केस में उम्रकैद की सजा पा चुका है। आजकल वह जमानत पर बाहर था। वह शाहबाद डेयरी थाने का बीसी भी है। हत्या, लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के करीब 27 केस उस पर विभिन्न थानों में दर्ज पाये गये हैं।

डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इसके खिलाफ शाहबाद दौलतपुर के रहने वाले जितेंद्र राणा ने शिकायत दी थी। वह ओह विलेज नाम से कैफे चलाते हैं। 18 अगस्त को तीन युवक उसके कैफे पर पहुंचे थे। उन्होंने शराब की डिमांड की थी। मना करने पर चंदन ने हवा में फायरिंग कर वहां मौजूद लोगों को धमकाया। अन्य दो के नाम स्वागत यादव और मेहुल यादव थे। दोनों हैदरपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्हें कैफे मालिक जितेंद्र व अन्य कर्मचारियों ने वहीं पकड़ लिया था। शाहबाद डेयरी निवासी चंदन फरार होने में कामयाब रहा था। 10 दिसंबर को सेल की टीम को सूचना मिली थी कि चंदन रोहिणी इलाके में अपने प्रतिद्धंदी गोगी गैंग के बदमाशों पर हमला करने वाला है। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया और सी ब्लॉक सेक्टर 11 रोहिणी से उसे दबोच लिया गया।

Tags

Next Story