दिल्ली में कल से खुलेंगे साप्ताहिक बाजार, पहले एक सप्ताह का होगा ट्रायल

दिल्ली में कल से खुलेंगे साप्ताहिक बाजार, पहले एक सप्ताह का होगा ट्रायल
X
प्रत्येक बाजार में नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधीक्षण अधिकारी रैंक का एक नोडल अधिकारी और एक लाइसेंसिंग अधिकारी को सौंपा गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

देश के राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजारों को बंद कर दिया गया था। जिसकों दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में एक सप्ताह के ट्रायल बेस पर खोलने की अनुमति दे दी गई है। जिसके संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कल से लेकर 30 अगस्त तक ट्रायल बेस के आधार पर साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मंजूरी दे दी गई है। दिल्ली में कल से 12 साप्ताहिक बाजारों को खोला जाएगा। जिसके नाम को सेलेक्ट कर लिया गया है।

जैसे शिव नगर, तिलक नगर, ए-1 ब्लॉक जनकपुरी, हरि नगर, बी-1 जनकपुरी, ख्याला और अशोक नगर, पुष्प विहार, साकेत (सोमवार), शेख सराय फेज-2, गौतम नगर, मोहम्मदपुर, सेक-1 आरके पुरम और सेक्टर-7 केके पुरम में बाजार अपने-अपने बताये दिनों पर खुलेंगे वहीं नजफगढ़ क्षेत्र में, मुख्य नजफगढ़ बाजार सोमवार को खुलेगा जबकि द्वारका मोर-ककरौला बाजार मंगलवार को बाजार खलेंगे।

प्रत्येक बाजार में नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधीक्षण अधिकारी रैंक का एक नोडल अधिकारी और एक लाइसेंसिंग अधिकारी को सौंपा गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला अधिकारियों और नगर निगमों ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और बचाव को लेकर योजनाएं तैयार की हैं ताकि साप्ताहिक बाजार में कोविड-19 का प्रसार ना हो सके। 30 अगस्त के बाद बाजार के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि उन्हें खुला रहने दिया जाए या नहीं। साप्ताहिक बाजार लॉकडाउन लगने के कारण मार्च से ही बंद थे।

Tags

Next Story