दशहरे पर दिल्ली-नोएडा में बाहर निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी, जगह-जगह हैं रास्ते बंद

दिल्ली (Delhi) में आज दशहरे (Dussehra) का त्यौहार बड़े-बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूरे दिल्ली में 600 से ज्यादा छोटी बड़ी रामलीलाएं (Ramleela) हो रही हैं। आज रात को सभी रामलीलाओं में रावण दहन (Ravan Dahan) होना है, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे। कई जगह रामलीलाओं में आज बड़े-बड़े नेता और सेलेब्रिटी भी आने वाले हैं। इस वजह से दिल्ली-नोएडा की सड़कों पर आज भारी ट्रैफिक रहेगा। इसे देखते हुए आज दोपहर से ही कई जगह ट्रैफिक रूट में बदलाव किये गए हैं। कई जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर रूट बंद भी कर दिए गए हैं। इसलिए आज आप भी रावण दहन देखने या किसी और कम से बाहर निकल रहे हैं, तो दिल्ली और नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ये ट्रैफिक एडवाइजरी (traffic advisory) जरूर देख लें।
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 5, 2022
Kindly avoid Neta ji Subhash Marg and Nishadraj Marg(New Daryaganj Road) between 1600 hrs & 2100 hrs due to special traffic arrangements.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी ट्रैफिक एडवाइजरी
पूरे दिल्ली में 600 से ज्यादा छोटी-बड़ी रामलीलाएं हो रही हैं। इन सब में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। कई बड़े नेता और सेलेब्रिटी भी इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। इन सब के चलते ट्रैफिक में कोई अव्यवस्था न हो इसलिए ये ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली में रामलीला मैदान और लालकिले के आसपास कई बड़ी रामलीलाओं में रावण दहन का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रमों में कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं, जिसे देखते हुए यहां रूट डायवर्जन किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शाम चार बजे से रात नौ बजे तक लोगों को नेताजी सुभाष मार्ग और दरियागंज के पास निषादराज मार्ग पर ट्रैवल न करने की सलाह दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यहां ट्रैफिक की स्पेशल अरेंजमेंट की गई है। इसके अलावा शाम छह बजकर 40 मिनट से सात बजकर 20 मिनट के बीच लोगों को अकबर रोड, तीन मूर्ति मार्ग, आर/ए तीन मूर्ति, आर/ए कौटिल्य, एसपी मार्ग, धौला कुआं फ्लाईओवर और गुड़गांव रोड पर ना जाने की सलाह भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दी है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भी किए हैं विशेष इंतजाम
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भी आज ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सेक्टर-21 A में नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 रावण दहन के आयोजनों को देखते हुए ये रूट डायवर्जन किया गया है। आज दोपहर 2 बजे के बाद से नोएडा स्टेडियम के आसपास के इलाकों में गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा। आज आपको नोएडा में किन-किन सड़कों पर जाने से बचना है, ये जानने के लिए आप नीचे दी नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी देख सकते हैं -
🚨 यातायात एडवाइजरी🚨
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) October 3, 2022
दिनांक 05.10.2022 को सेक्टर-21A नॉएडा स्टेडियम व सेक्टर-62 में दशहरा पर्व के आयोजनों के दृष्टिगत यातायात को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु यातायात का प्रतिबंधन/डायवर्जन!
यातायात हेल्पलाइन नं0- 9971009001 pic.twitter.com/JvyoeWZ3cz
इसके अलावा नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपना हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया है। कोई परेशानी होने पर आप इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। वाहनों की पार्किंग के लिए भी नॉएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा कहा गया है कि स्पाइस और रिलायंस के बीच खाली जगह पर आवश्यकता अनुसार पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS