Delhi-Gurugram Expressway पर कल 10 घंटे तक ट्रैफिक रहेगा बाधित, देखें डायवर्ट रूट

दिल्ली और गुरुग्राम (Delhi and Gurugram) के बीच यात्रा करने वालों के लिए यह खबर बड़े काम की है। कल दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (Delhi-Gurugram Expressway) पर 10 घंटे तक यातायात बाधित रहेगा। जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस (Gurugram Traffic Police) ने ट्वीट कर एक अहम एडवाइजरी जारी (advisory issued) की है।
जिसके मुताबिक भारतीय सेना ( Indian Army) में अहीर रेजिमेंट (Ahir Regiment) के गठन की मांग को लेकर बुधवार को इस हाईवे पर खीरी धौला टोल (गिवो कट) से हीरो होंडा चौक तक प्रदर्शन प्रस्तावित है, जिससे इस मार्ग पर यातायात प्रभावित होगा। इस रूट पर कल सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक यातायात बंद रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से एनएच-48 के ट्रैफिक को डायवर्ट करने की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए पूरा प्लान बनाया है और सोशल मीडिया (Social Media) पर भी शेयर किया है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन शेड्यूल
- सभी बड़े और मालवाहक वाहनों को दिल्ली से फरीदाबाद जाने के लिए पंचगांव से कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
- सेना मार्च के दौरान सभी वाहनों को हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक और पटौदी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- मार्च के कारण सिर्फ छोटे वाहन ही चलेंगे।
- भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रहेगी पाबंदी।
- जयपुर से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को खेड़की दौला टोल से पहले साउथ पेरिफेरल रोड से डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक लोक सोहना रोड से होकर गुजरेगा।
- दिल्ली से जयपुर जाने वाले यात्रियों को ऐसा रास्ता अपनाना चाहिए कि वे गोल्फ कोर्स के जरिए सोहना रोड से जुड़ सकें और अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS