दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसा, झुग्गियों में घुसी अनियंत्रित बस, इतने लोग घायल

Delhi Road Accident: राजधानी में आए दिन-प्रतिदिन दुर्घटना (Accident) होती रहती है। आज सुबह ही दिल्ली (Delhi) के न्यू रोहतक रोड पर एक तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित क्लस्टर बस (Cluster Bus) का कहर देखने को मिला है। नांगलोई से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (Railway Station) जा रही 925 नंबर क्लस्टर बस का एक्सीटेंड हो गया। तेज रफ्तार से आ रही बस एक टैक्सी (taxi) से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पास की बनी झुग्गियों में जा घुसी।
इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि बस दुर्घटना (Bus Accident) में तीन साल के एक बच्चे के साथ और 5 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने दुर्घटना में घायलों के नाम बताते हुए कहा कि तीन महिलाएं, जिसकी पहचान कला देवी (70), सुनीता (35), आरती (30) और तीन साल का मासूम बच्चा, जिसका नाम आर्यन (3) है। ये सभी घायल हो गए हैं। वहीं बस में सवार यात्री भी हादसे की चपेट में आ गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस नांगलोई से पुरानी दिल्ली की ओर आ रही थी। जिसका रुट नंबर 925 है। उन्होंने बताया की बस के चालक ने कमल टी-प्वाइंट से लिबर्टी सिनेमा की ओर जाते समय एक टैक्सी में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस ने अपना नियंत्रण खो दिया। सड़क किनारे बनी झुग्गियों में बस जा घुसी। पुलिस अधिकारी श्वेता चौहान ने कहा कि सभी घायलों का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हो रहा है। जहां सभी को भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों की हालत स्थिर है। तीन साल के बच्चे की हालत खराब है। अधिकारी श्वेता चौहान ने कहा कि टैक्सी चालक के बयान पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कहा जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS