प्लेन में बम की झूठी कॉल करने वाला अरेस्ट, आरोपी ब्रिटिश एयरवेज का ट्रेनी टिकटिंग एजेंट

हरिभूमि न्यूज नई दिल्ली। ब्रिटिश एयरवेज के ट्रेनी टिकटिंग एजेंट को आईजीआई एयरपोर्ट के स्पाइसजेट कॉल सेंटर में बम की झूठी कॉल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम अभिनव प्रकाश पुत्र डॉ. सूर्यनाथ सिंह, उम्र 24 वर्ष निवासी सेक्टर 22 द्वारका है।
डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि 12 जनवरी गुरुवार को स्पाइसजेट कॉल सेंटर में उड़ान संख्या एसजी-8938 में बम के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। फ्लाइट दिल्ली से पुणे के लिए रात 9.30 बजे प्रस्थान करने वाली थी। सूचना तुरंत सीआईएसएफ कंट्रोल रूम को दी गई और इसे आगे आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित कर दिया गया। कॉल की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां तुरंत कार्रवाई में जुट गईं। 182 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ फ्लाइट को तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाकर सभी यात्रियों और उनके सामान की ठीक से जांच की गई और तलाशी ली गई। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
केस दर्ज कर होक्स कॉल करने वाले की पहचान करने के लिये जांच टीम गठित की गई। टीम ने मोबाइल नंबर का पता लगाया तो वह अभिनव प्रकाश का निकला। तत्काल उसके पते पर छापेमारी की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस केस में कुणाल सहरावत और राकेश उर्फ बंटी की तलाश कर रही है। दोनों अभिनव के दोस्त है। इनके उकसावे में आकर ही उसने झूठी कॉल की थी। दरअसल फरार आरोपियों की गर्लफ्रेंड फ्लाइट से पुणे जा रही थी। उन्हें रोकने के लिये कुणाल और राकेश के उकसावे में आकर अभिनव ने यह कदम उठाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS