Nityanand Rai से मिला ट्रांसपोर्ट संगठन, Delhi Government के पैनिक बटन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

Nityanand Rai से मिला ट्रांसपोर्ट संगठन, Delhi Government के पैनिक बटन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
X
टैक्सी एंड टूरिस्ट एसोसिएशन ने सोमवार को दिल्ली सरकार (Delhi Government) और उसके परिवहन विभाग द्वारा पैनिक बटन (Panic Button) के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत के राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। पढ़िए पूरी खबर...

दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन (Delhi Taxi & Tourist Transporters Association) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दिल्ली सरकार (Delhi Government) और उसके परिवहन विभाग द्वारा पैनिक बटन के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इसके बारे में संगठन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री राय को बताया कि दिल्ली का परिवहन विभाग वर्षों से दिल्ली के टैक्सी और बस वालों से पैनिक बटन के नाम पर वाहनों के पंजीकरण के समय 17 हजार 500 रुपए से लेकर 36 हजार और फिटनेस के समय 8-22 हजार रुपए तक वसूल करते आ रहा है। बाकायदा इसके लिए परिवहन विभाग ने प्राइवेट कंपनी वालों का एक पैनल बना रखा हैं। यह सख्त नियम है कि इस पैनिक बटन के बगैर दिल्ली में कोई भी टैक्सी या बस का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता और ना ही उन गाड़ियों की फिटनेस हो सकती हैं।

पैनिक बटन के बारे में राय बताया

हमने ज्ञापन के द्वारा बताया कि यह पैनिक बटन वास्तव में नाम मात्र के पैनिक बटन हैं, बल्कि ये 5 रुपए का प्लास्टिक का बटन हैं। इस पैनिक बटन (Panic Button) को दबाकर कोई भी महिला मुसीबत अथवा आपातकाल में पुलिस को बुला सकती हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि अब तक ना तो दिल्ली सरकार ने और ना ही दिल्ली के परिवहन विभाग (Transport Department of Delhi) ने इस पैनिक बटन का कोई कॉल सेंटर बनाया हैं और न ही यह पैनिक बटन काम करते है। संगठन ने राय को बताया कि एक तरह से दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग टैक्सी व बस वालों से खुल्लम खुल्ला करोड़ों रुपए ले चुका है, जो एक बड़ा घोटाला है। इस घोटाले को लेकर संगठन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को भी लिखित में कर चुका है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, आज भी पैनिक बटन के नाम पर सरेआम लूट हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राय ने पुरे मामले को सुना और भरोसा दिया है कि इस मामले पर जहां तक होगा संज्ञान लिया जाएगा।

Also Read: Arvind Kumar Singh की पुस्तक 'भारत में जल परिवहन' को मिला राजभाषा का सम्मान, पढ़ें इस किताब की खासियत

Tags

Next Story