दिल्ली से फरीदाबाद आना-जाना अब पड़ेगा महंगा, टोल टैक्स ने डाला जेब पर डाका

दिल्ली-एनसीआर में अगर आप सफर करते हैं तो ज्यादा जेब खर्च करने के लिए हो जाइये तैयार क्योंकि अब दिल्ली से फरीदाबाद आना जाना करोगे तो आपकों पहले के मुकाबले ज्यादा टॉल टैक्स देना पड़ेगा। बदरपुर टॉल टैक्स से दिल्ली आने वाले वाहनों को आज आधी रात से ज्यादा टॉल टैक्स देना होगा। इस कोरोना काल में लोगों को एक और महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। इसकी जानकारी सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने दी।
उन्होंने कहा कि काफी वाहनों के टॉल टैक्स में बदलाव किये गये है। जैसे कार, जीप वैन व लाइट मोटर व्हीकल को सिंगल ट्रिप के लिए 26, मल्टीपल ट्रिप के लिए 40 और मंथली पास के लिए 793 रुपये देने होंगे। जबकि लाइट कॉमर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल व मिनी बस को सिंगल ट्रिप के लिए 40, मल्टीपल ट्रिप के लिए 59 और मंथली पास के लिए 1190 रुपये देने होंगे। ट्रक, बस, मल्टीएक्सल व्हीकल को सिंगल ट्रिप के लिए 79, मल्टीपल ट्रिप के लिए 119 व मासिक पास के लिए 2380 रुपये देने होंगे। इससे पहले हल्के वाहनों के लिए सिंगल ट्रिप 26, मल्टीपल 39 रुपये था। मासिक पास 780 रुपये का था। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की सिंगल ट्रिप 39 थी। मंथली पास 1170 था। भारी वाहनों के लिए सिंगल ट्रिप 78 और मल्टीपल ट्रिप 117 रुपये थी। मासिक पास 2341 रुपये का था।
वहीं आगरा और पलवल आने जाने के लिए आपकों ज्यादा टॉल टैक्स देना पड़ सकता है। मासिक टोल रेटों में 13 से 39 रुपये तक बढ़ाया गया है। इस बदरपुर फ्लाईओवर से रोजाना 50 हजार से अधिक वाहन गुजरते है। एनएचएआई के उपप्रबंधक सचिन कुमार ने जानकारी दी कि हर वर्ष अगस्त में टॉल टैक्स में इजाफा किया जाता है और इस साल 1 रुपये का इजाफा किया गया है। केंद्र सरकार इसे लेकर गाइडलाइन जारी करती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS