गृहमंत्री अमित शाह के आवास को घेरने की तैयारी बनी मुसीबत, AAP विधायक राघव चड्ढ़ा समेत तीन हिरासत में

'आप' नेता राघव चड्ढा ने NDMC द्वारा कथित तौर पर फंड के दुरुपयोग के खिलाफ आज केंद्रीय गृह मंत्री के निवास के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी जिसे दिल्ली पुलिस ने ठुकरा दिया। पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण धरना की अनुमति नहीं दिये जाने के बाद 'आप' के कुछ नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास के बाहर धरना करने जा रहे थे जिसके बाद उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिये गये नेताओं के नाम ऋतुराज और राघव चड्ढ़ा है।
ऋतु राज को थाने ले जाया गया है जबकि राघव चड्ढा के घर के बाहर पुलिस तैनात है। जिसके बाद 'आप' के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि विधायक ऋतुराज को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है। उनके घर पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन था मगर पुलिस ने आप विधायक राघव चढ्ढा, कुलदीप कुमार और ऋतुराज को हिरासत में लिया है।
AAP नेता राघव चड्ढा ने NDMC द्वारा कथित तौर पर फंड के दुरुपयोग के खिलाफ आज केंद्रीय गृह मंत्री के निवास के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी जिसे दिल्ली पुलिस ने ठुकरा दिया। pic.twitter.com/PBupV1bDcI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2020
आज अमित शाह के आवास के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन था लेकिन दिल्ली पुलिस ने आप कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया गया है जिसके बाद अभी तक कोई भी कार्यकर्ता नहीं पहुंच पाये है। आपको बता दें कि दिल्ली में भाजपा नीत तीन नगर निगमों के महापौरों और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्थानीय निकायों के बकाया धन को जारी करने के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। तीनों महापौर का दावा है कि उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगमों का कुल 13,000 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार के पास बकाया है।
उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश, दक्षिणी दिल्ली की महापौर अनामिका और पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने धरना प्रदर्शन स्थल पर एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नगर निगमों के कर्मचारियों को समय पर वेतन देने के लिए विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक रूप से जारी रहेगा। वहीं इसके जवाब में तीनों निगमों में फंड के दुरुपयोग को लेकर 'आप' सरकार भी प्रदर्शन करना चाह रही थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS