Delhi: पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया CM केजरीवाल का घेराव, सुरक्षाकर्मियों से झड़प

Delhi: पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया CM केजरीवाल का घेराव, सुरक्षाकर्मियों से झड़प
X
दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उस समय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा, जब वे संगम विहार (Sangam Vihar) क्षेत्र में एक स्कूल का उद्घाटन करने जा रहे थे। क्षेत्र में जलापूर्ति से बुरी तरह परेशान लोगों ने केजरीवाल के काफिले को ही स्थानीय लोगों ने घेर लिया। पढ़िए पूरी खबर...

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को उस समय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा, जब वे संगम विहार क्षेत्र में एक स्कूल का उद्घाटन करने जा रहे थे। क्षेत्र में जलापूर्ति (Water Supply) से बुरी तरह परेशान लोगों ने केजरीवाल के काफिले को घेर लिया। लेकिन सीएम केजरीवाल लोगों से मिले बिना ही बचकर निकल गए। काफिले के घिरते ही सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) ने लोगों को केजरीवाल की कार के आगे से हटाना शुरू किया। लेकिन लोग अड़े रहे कि मुख्यमंत्री हमारी पानी की समस्या को सुनकर हल करें। ऐसे में सुरक्षा के चलते सुरक्षाकर्मियों ने जब लोगों को जबरन हटाना शुरू किया तो कुछ देर के लिए झड़प की स्थिति पैदा हो गई।

आखिर संगम विहार के लोगों की परेशानी कोन सुनेगा

लोगों में इस बात को लेकर रोष और बढ़ गया है कि आम आदमी के हितैषी का दावा करने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों की बात तक सुनना गंवारा नहीं समझा। लोग हैरान परेशान हैं कि आखिर संगम विहार के लोगों की परेशानी कौन सुनेगा। संगम विहार (Sangam Vihar) के लोग लंबे समय से पीने के पानी की दिक्कत को लेकर स्थानीय विधायक (Legislator) से लेकर हर संभव मुद्दा उठाते रहे है। लेकिन आज तक संगम विहार के लोगों को पीने का पानी सुचारू रूप से नहीं मिल सका है। ऐसे में बुधवार को जब मुख्यमंत्री केजरीवाल दक्षिणी दिल्ली के दिल्ली के संगम विहार देवली क्षेत्र में एक स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे। वहां रास्ते में ही लोगों ने उनके काफिले को घेर लिया और पानी देने के लिए उनसे शिकायत करनी चाहिए थी। किंतु सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को जबरन कार के आगे से हटाया और केजरीवाल आगे बढ़ गए।

Also Read: Delhi BJP ने की नए पदाधिकारियों की घोषणा, सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी बनीं प्रदेश मंत्री

Tags

Next Story