दिल्ली में रफ्तार का कहर: ट्राफिक पुलिस के एसीपी को ट्रक ने उड़ाया, इलाज के दौरान मौत, चालक फरार

दिल्ली में रफ्तार का कहर: ट्राफिक पुलिस के एसीपी को ट्रक ने उड़ाया, इलाज के दौरान मौत, चालक फरार
X
डॉक्टर ने बताया कि एसीपी का ज्यादा खून बह जाने के कारण उनकी मौत हुई। फिलहाल पुलिस वालों ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। उधर, एसीपी के परिवार वालों को सूचना दी है।

दिल्ली के वसंतकुंज में शनिवार रात को रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जब दिल्ली ट्राफिक पुलिस के एसीपी संकेत कौशिक को रजोकरी फ्लाईओवर के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे एसीपी गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें एम्स में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के समय में वह ड्यूटी पर थे। लोगों ने उनके हादसे की खबर पुलिस को दी। पुलिस ट्रक और चालक की तलाश में जुटी गई।

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि मृतक एसीपी (56) दिल्ली ट्राफिक पुलिस के दक्षिणी-पश्िचम जोन में तैनात थे शनिवार रात रजोकरी फ्लाईओवर के पास ड्यूटी कर रहे थे। उसी दौरान पिछले से एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक वाले ने टक्कर मारने बाद बिना देखने नौ दो ग्यारह हो गया। हादसे में घायल एसीपी की वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एसीपी को एम्स में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर ने बताया कि एसीपी का ज्यादा खून बह जाने के कारण उनकी मौत हुई। फिलहाल पुलिस वालों ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। उधर, एसीपी के परिवार वालों को सूचना दी है।

पुलिस ने बताया कि इस पूरे हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है। उस अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई साजिश तो नहीं थी।

Tags

Next Story