दिल्ली में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचला, 4 की मौत

दिल्ली में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचला, 4 की मौत
X
दिल्ली के सीमापुरी इलाके (Seemapuri) में मंगलवार देर रात बेकाबू ट्रक (uncontrollable truck) ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल डाला। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में की सड़को पर एक बार फिर तेज रफ्तार (High Speed) का कहर देखने को मिला है। यहां सीमापुरी इलाके (Seemapuri) में मंगलवार देर रात बेकाबू ट्रक (uncontrollable truck) ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल डाला। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा उनका इलाज किया जा रहा है।

हादसा मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1.51 बजे डीटीसी डिपो की रेडलाइट के पास हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके को देखकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक चालक का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हालांकि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर थे जो सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे थे। सीमापुरी पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 2.45 बजे शराब के नशे में धुत ट्रक चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और डीटीसी डिपो की रेड लाइट पर अचानक बेकाबू हो गया। यह देख उसकी गाडी बायीं ओर झुक गई और बाजू में सो रहे लोगों को रौंद दिया।

बताया जा रहा था कि ट्रक का पहिया अपने ऊपर चढ़ते ही घायलों ने चींखपुकार शुरू कर दी, आसपास के लोग भागकर आए भी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई थी। जबकि चार लोग बुरी तरह तड़प रहे थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो और लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो लोगों की हालत को देखते हुए अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की आगे जी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Tags

Next Story