IMS Noida में विश्व पर्यावरण दिवस पर तुलसी के पौधे का हुआ वितरण, प्रतियोगिता का भी आयोजन

World Environment Day 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सोमवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में छात्रों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता, रेडियो सेमिनार एवं स्वच्छता संकल्प का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में छात्रों को तुलसी के पौधे वितरण कर स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण की शपथ दिलायी गयी।
ये भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाएं राशि के अनुसार ये पौधे, बदल जाएगी किस्मत
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने छात्रों से प्रदूषण कम करने, प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा करने एवं हरियाली को बढ़ावा में सक्रिय योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण निर्माण करने के लिए साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। वहीं बीबीए के विभागाध्यक्ष डॉ. जितिन गंभीर ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के पर्यावरणीय संबंधी मुद्दो पर ध्यान केन्द्रित करें एवं उन समस्याओं के समाधान में अपनी सक्रिय योगदान दें।
ये भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष: GMTT ने हरियाली क्रांति अभियान के जरिए पूरे देश में लगाए, 2.4 करोड़ पेड़
कार्यक्रम के दौरान सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं छात्रों ने रेडियो के माध्यम से री-साईकल, ग्रीन अर्थ, वृक्ष बचाओ, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता जैसे विषय पर अपने विचार प्रकट किए। संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंत में छात्रों को तुलसी के पौधे वितरित किए गए।
ये भी पढ़ें- IMS Noida में आईपीआर कार्यशाला का आयोजन, बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर हुई चर्चा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS