श्रद्धा हत्याकांड केस में आया जबरदस्त Twist, पुलिस ने दो व्यक्तियों का दर्ज किया बयान, फ्लैट से मिला हथियार

श्रद्धा हत्याकांड केस में आया जबरदस्त Twist, पुलिस ने दो व्यक्तियों का दर्ज किया बयान, फ्लैट से मिला हथियार
X
श्रद्धा हत्याकांड मामले (shraddha murder case) में दिल्ली पुलिस (delhi police) ने शनिवार को महाराष्ट्र के पालघर में रहने वाले दो लोगों के बयान दर्ज किए, जिनसे श्रद्धा वाकर ने आफताब द्वारा मारपीट किए जाने के बाद मदद मांगी थी।

श्रद्धा हत्याकांड मामले (shraddha murder case) में दिल्ली पुलिस (delhi police) ने शनिवार को महाराष्ट्र के पालघर में रहने वाले दो लोगों के बयान दर्ज किए, जिनसे 27 वर्षीय श्रद्धा वाकर ने 2020 में 'लिव-इन पार्टनर' आफताब अमीन पूनावाला (accused aftab amin poonawalla) द्वारा मारपीट किए जाने के बाद मदद मांगी थी। दिल्ली पुलिस की एक टीम पीड़िता के पैतृक क्षेत्र पालघर जिले के वसई के मानिकपुर पहुंची हुई है, जहां राष्ट्रीय राजधानी जाने से पहले श्रद्धा और आफताब के यहां ठहरे हुए थे।

अधिकारियों ने बताया राहुल राय और गॉडविन के रूप में दो गवाहों की पहचान की थी, जिनके बयान दर्ज किए हैं और दोनों वसई इलाके के निवासी हैं। उन्होंने कहा कि दोनों वयक्तियों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, 2020 में वसई के पास आफताब पूनावाला द्वारा पीटे जाने के बाद श्रद्धा ने दोनों (गवाहों) से मदद मांगी थी और दोनों ने उस समय उनकी मदद की थी।

अधिकारी ने इन दोनों गवाहों का ब्योरा देते हुए कहा कि इनमें से एक रिक्शा चालक है और दूसरा फिलहाल बेरोजगार है। अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को मुंबई पहुंची दिल्ली पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने पहले श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नादर का बयान दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा की गला घोटकर हत्या कर दी थी और उसके बाद शव को 35 टुकड़ों में काट दिया था, जिसे उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा था और कई दिनों तक आधी रात को शहर भर में फेंकता रहा था।

दिल्ली पुलिस (delhi police) ने इस मामले में सबूत तलाशने के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश अपनी टीमें भेजीं है। वही पुलिस ने गुरुग्राम में शरीर के कुछ हिस्से भी बरामद किए थे। इसके अलावा पुलिस को आरोपी आफताब (accused aftab) का 18 अक्टूबर के सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) भी हाथ लगा हैं। इसके अलावा आफताब के फ्लैट से हथियार भी बरामद किया हैं। वही वीडियो में आफताब बैग लिए नजर आ रहा है। ऐसे में पुलिस को शक है कि आफताब श्रद्धा के कटे हुए शव टुकड़ों को फेंकने जा रहा है।

Tags

Next Story